ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का महिला मुकाबला
Advertisement
बिहार एलेवन ने बंगाल को रौंदा
ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का महिला मुकाबला गिद्धौर : मुख्यालय स्थित कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम गिद्धौर में खेले जा रहे ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को महिला फुटबॉल मैच बिहार एलेवन बनाम बंगाल एलेवन के बीच खेला गया. जिसका उदघाटन जिलाधिकारी डा कौशल किशोर द्वारा किक लगाकर किया […]
गिद्धौर : मुख्यालय स्थित कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम गिद्धौर में खेले जा रहे ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को महिला फुटबॉल मैच बिहार एलेवन बनाम बंगाल एलेवन के बीच खेला गया. जिसका उदघाटन जिलाधिकारी डा कौशल किशोर द्वारा किक लगाकर किया गया. खेल प्रारंभ होते ही दोनों टीमों की खिलाड़ी खेल को अपने पाले में खिंचने के लिए काफी संघर्षरत दिखी. इस दौरान मध्यांतर से पहले 30 वें मिनट में बिहार एलेवन की टीम के 9 नंबर जर्सी में खेल रही खिलाड़ी नेहा कुमारी ने बंगाल एलेवन पर एक गोल दाग 1-0 से अपनी टीम को बढ़त दिला दी.
मध्यांतर के बाद दोनों टीमों की खिलाड़ी खेल को अपने पाले में खिंचने के लिए काफी जद्दोजेहद करते देखी गयी. इसी बीच पुनः बिहार एकादश टीम की नेहा ने फिर एक गोल दाग अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी. अंततः बिहार एकादश की टीम ने बंगाल एकादश को 2-0 से हराकर गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के महिला मैच को जीत लिया. खेल समाप्ति उपरांत बिहार एलेवन टीम के खिलाड़ी नेहा कुमारी को जिलाधिकारी डा कौशल किशोर व पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने संयुक्त रुप से विजय ट्राफी प्रदान किया गया. मैच में निर्णायक की भूमिका सतीश कुमार सिंह मुंगेर, हरेन्द्र कुमार यादव पटना,
लाइन मेन कृष्णानंद व कैलाश ने निभाया. इस अवसर पर ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, झाझा जिला पार्षद अब्दुल कय्यूम, जदयू युवा नेता राजीव रावत, गुंजन रावत, ई शंभुशरण, अधिवक्ता रंजीत कुमार सिंह, जदयू नेता पंकज सिंह, जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, गुरुद्दत प्रसाद संतोष रावत, दिनेश रावत, युवक कल्ब सचिव सुजीत सक्सेना, थानाध्यक्ष ज्योति कुमार के अलावे सैकड़ों की संख्या में हजारों की संख्या में खेल प्रेमी खेल प्रेमी व खिलाड़ी मौजूद थे. मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला यूनाइटेड कार्सियन फुटबॉल क्लब दार्जिलिंग बनाम दुमुहानी स्पोर्ट्स क्लब आसनसोल बंगाल के बीच खेला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement