सरौन : प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत अंतर्गत लगमा गांव स्थित वार्ड संख्या तीन में हुए वार्ड सचिव पद के चुनाव में अनियमितता बरतने का मामला प्रकाश में आया है़ स्थानीय ग्रामीणों ने बीडीओ को एक आवेदन देकर मामले की जांच कर फिर से चुनाव कराने की मांग की. ग़्रामीण रमेश कुमार रावत, प्रमिला देवी,प्रेमलता देवी,नीलम देवी,द्रोपदी देवी,गायत्री देवी,विमला देवी,पिंकी देवी,सावित्री देवी खुशबु देवी,अराधना देवी,बबलु रावत,आभा देवी सहित दर्जनो महिलाओं ने बीडीओ को दिए आवेदन में कहा है
की वार्ड संख्या तीन में मुखिया,पंचायत सचिव एवं वार्ड सदस्य की मिलीभगत से मनमाने ढंग से अपने चहेते उम्मीदवार को बैठक से पहले चयनित कर लिया गया ज़बकि योजना देने के नाम पर वार्ड सदस्य द्वारा कुछ ग्रामीणों से हस्ताक्षर करा लिया गया है़ इसलिए चुनाव को रद्द करते हुए फिर से चुनाव कराया जाये. ग़्रामीणों ने आवेदन की प्रतिलिपि डीएम, एसडीओ एवं पंचायती राज पदाधिकारी को भी प्रेषित की है.