जमुई/झाझा : झाझा-किउल रेलखंड के भलुई हाल्ट के समीप मालगाड़ी के गार्ड से अपराधियों ने पैसों की छिनतई की. इस मामले में पीड़ित गार्ड ने स्थानीय रेल पुलिस को सूचना दी है. वहीं रेल प्रशासन द्वारा कई गार्ड को वॉकी-टॉकी सहित अन्य कोई सम्पर्क साधने वाले यंत्र नहीं दिए जाने के कारण इस रेलखंड पर इन दिनों छिनतई की घटना में वृद्धि होने लगी है. बताया जाता है कि 27 नवम्बर को झाझा के गार्ड सचिन कुमार बरौनी से एक मालगाड़ी को लेकर झाझा के लिए चला.
शाम करीब 6 बजे मालगाड़ी भलुई हाल्ट के समीप एक घंटा रूकी. इसी दौरान चार के संख्या में अपराधी गार्ड के पास पहुंचे और नक्सल इलाका की धमकी देते हुए कहा कि अगर इस रेलखंड पर चलना है तो तुम्हें हमलोगों को खाने-पीने के लिए पैसा देना होगा. सभी शराब पीने के लिए गार्ड से पैसे की मांग करने लगे और मारपीट करने पर उतारू हो गए. गार्ड ने पॉकेट में रखा दो सौ रुपया अपराधी को दिया तब जाकर उसकी जान बची. इस संदर्भ में कई गार्ड ने बताया कि मौजूदा स्थिति में कई गार्ड को वॉकी-टॉकी नहीं दिया गया है जिसके कारण गार्ड अपनी बात ड्राइवर सहित अन्य को नहीं शेयर कर पाते हैं.
गार्ड की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी ने रेल प्रशासन से गार्ड को आधुनिक यंत्र से लैस करने की मांग की. इस संदर्भ में रेल पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने कोई सूचना नहीं मिलने की बात कही.