फिर दो ट्रक दुर्घटनाग्रस्त एक घंटे तक लगा जाम
Advertisement
बटिया घाटी के चिरन पुल पर दो ट्रक दुर्घटनाग्रस्त दुर्घटनाग्रस्त ट्रक
फिर दो ट्रक दुर्घटनाग्रस्त एक घंटे तक लगा जाम दुर्घटना के बाद पुल की रेलिंग से लटका ट्रक सरौन : चकाई जमुई मुख्य मार्ग पर बटिया घाटी के चिरन पुल पर सोमवार की सुबह एक बार फिर दो ट्रक वाहन अनियित्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये़,जिससे करीब एक घंटे तक वहां पर जाम लग गया़ मिली […]
दुर्घटना के बाद पुल की रेलिंग से लटका ट्रक
सरौन : चकाई जमुई मुख्य मार्ग पर बटिया घाटी के चिरन पुल पर सोमवार की सुबह एक बार फिर दो ट्रक वाहन अनियित्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये़,जिससे करीब एक घंटे तक वहां पर जाम लग गया़ मिली जानकारी के अनुसार दुमका के रामपुर से गिट्टी लेकर वैशाली जा रहे ट्रक संख्या बीआर 01 जी 7530 चिरन पुल के समीप पहुंचते ही पुर्व से खड़ी एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक मे जा टकराई़ जिससे ट्रक का चालक मामुली रुप से जख्मी हो गया़ वहीं वर्दमान से भूसा लेकर मुजफ्फरपुर जा रही ट्रक संख्या डब्लू बी 29 ए 3266 का ब्रेक फेल हो जाने से उक्त ट्रक चिरन पुल का रेलिंग तोड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के चालक मो. इरसाद ने बताया कि दुर्घटना में उनके ट्रक का अगला हिस्सा पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया़
दुर्घटना के बाद करीब एक घंटे तक उक्त मार्ग के दोनो तरफ जाम लगा रहा़ बाद मे स्थानीय ग्रामीणो ने घटनास्थल पर पहुंच कर सड़क जाम हटाया़ चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंन्दु,अवर निरीक्षक सीपी महतो ने घटना स्थल पर पहुंचने के पश्चात दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटावाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement