11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीछे से आ रही बाइक भी ट्रक से जा टकरायी

सरौन : चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत चकाई- जमुई मुख्य मार्ग पर चिरन पुल के समीप रविवार की सुबह दो ट्रक की आमने सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये़ जानकारी के अनुसार दुमका के रामपुर से गिट्टी लेकर बेगुसराय जा रहा ट्रक जैसे […]

सरौन : चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत चकाई- जमुई मुख्य मार्ग पर चिरन पुल के समीप रविवार की सुबह दो ट्रक की आमने सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये़ जानकारी के अनुसार दुमका के रामपुर से गिट्टी लेकर बेगुसराय जा रहा ट्रक जैसे ही चिरन पुल के समीप पहुंचा तभी विपरित दिशा से आ रहे जो झारखंड के चतरो धान लाने जा रहा था के साथ सीधे टकरा गया. जिससे ट्रक पर उपचालक की सीट पर बैठे बेगूसराय जिले के रामदिरी गांव निवासी बच्चा सिंह 55 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी़

इस दौरान ट्रक के पीछे सोनो की ओर से आ रहा एक बाइक सवार भी ट्रक से टकरा गया़ जिससे बाईक पर सवार दो युवक सहित चार लोग जख्मी हो गये़ घटना में बाइक भी ट्रक के नीचे दबकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया़ ट्रकों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया़
घटना के बाद करीब एक घंटे तक उक्त मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया़ जिससे सड़क के दोनों तरफ छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी़ लोगों की मानें तो उक्त पुल पर सड़क के जर्जर हो जाने के कारण तथा दिशा सूचक बोर्ड आदि की व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण भी घटना में वृद्धि हो गया है.
हादसे की सूचना पाकर चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेन्दु व अवर निरीक्षक सीपी महतो, बीएमपी जवानो के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगो की मदद से ट्रक में फंसे जख्मी लोगों को निकाल कर सोनो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भरती कराया. करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उक्त मार्ग पर आवागमन चालू कराया गया़ पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम हेतु जमुई भेज दिया गया. बतातें चलें कि इसके पूर्व भी हाल के दिनों में उक्त स्थल पर कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. घटना के बाद आवगमन बाधित होने पर पदाधिकारियों द्वारा घंटों मशक्कत के बाद ही यातायात सुचारु हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें