जमुई : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से बुधवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर कठिन क्षेत्र में पत्रकारिता एक चुनौती विषय पर सेमिनार का आयोजन जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर की अध्यक्षता में किया गया. मौके पर उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री किशोर ने कहा कि वास्तव में वर्तमान समय में युद्ध का मैदान हो या नक्सल प्रभावित क्षेत्र हो या अन्य कोई और किसी घटना का स्थल हो, इन सभी जगहों पर खबर का संकलन करना कठिन होता जा रहा है. इसके बावजूद भी पत्रकार बंधुओं के द्वारा अपनी जान को जोखिम में डाल कर खबर का सही तरीके से संकलन किया जा रहा है.
यह कार्य वास्तव में सराहनीय है. उन्होंने कहा कि प्रशासन, पुलिस, प्रेस और पब्लिक व पॉलिटिशियन का भी समन्वय होना चाहिए. तभी कोई भी कार्य आसानी से हो सकता है . डीएम श्री किशोर ने कहा कि प्रेस कल्ब के भवन निर्माण हेतु नगर क्षेत्र के लगमा मुहल्ला में जमीन का चयन कर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है और सरकार से स्वीकृति मिलने के पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा.
अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि कई बार प्रशासन और प्रेस के समन्वय से ही कई कार्यों का संपादन होता है. सभी पत्रकारों को किसी भी खबर के दोनो पहलु से लोगों को हरहाल में रुबरु कराना चाहिए. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सुभाष कुमार ने कहा कि हमारे समाज में प्रेस की बहुत बड़ी भूमिका है क्योंकि अखबार या टीवी चैनल के माध्यम से खबर वहां तक पहुंच जाती है जहां तक प्रशासन के लिए पहुंचना बहुत ही दुरुह कार्य है. कई बार तो हमलोगों को घटनाओं की जानकारी पत्रकारों के माध्यम से मिलती है.इसलिए हमसबों को सभी पत्रकारों का सम्मान करना चाहिए. ये लोग समाज से जुड़े लोगों को आयना दिखाने का काम करते हैं और खबर के माध्यम से लोगों का मार्गदर्शन भी करते हैं. मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी दिलीप कुमार अग्रवाल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो शोएब, डीआरडीए निदेशक रामनिरंजन चौधरी के अलावे दर्जनों पत्रकार मौजूद थे.