18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वाहनों की टक्कर में सात की मौत

जमुई : सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर अगहरा के समीप दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गयी थी. इस दुर्घटना में एक दर्जन से अिधक लोग जख्मी हो गये. वहीं एक साथ एक घर से तीन लोगों की अर्थी उठी और संजय […]

जमुई : सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर अगहरा के समीप दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गयी थी. इस दुर्घटना में एक दर्जन से अिधक लोग जख्मी हो गये. वहीं एक साथ एक घर से तीन लोगों की अर्थी उठी और संजय महतो का पूरा परिवार ही उजड़ गया.शुक्रवार की रात सदर प्रखंड क्षेत्र के संग्थू गांव के लोगों के लिए काली रात बन कर आयी और गांव के सात लोगों पर एक साथ मौत का कहर टूटा.

सदर प्रखंड क्षेत्र के खरगौर मोड़ के समीप ट्रैक्टर और मालवाहक पिकअप जीप की टक्कर में दासो महतो(40 वर्ष), विशुन महतो (55 वर्ष), अवधेश महतो(35 वर्ष), दिवाकर कुमार (20 वर्ष), शत्रुघ्न महतो (18वर्ष) और शैलेंद्र महतो (30 वर्ष) को एक साथ ना केवल मौत की नींद सुला दिया.इस घटना में एक ही घर के विशुन महतो, अवधेश महतो और विशुन महतो के दामाद शैलेंद्र महतो की मौत से उसका संजय महतो का पूरा परिवार ही उजड़ गया.साथ ही मकेश्वर महतो के घर का एकमात्र पुत्र शत्रुघ्न की मौत से उसके घर का चिराग ही बुझ गया.

अलीगंज प्रखंड के औलिया बाबा पहाड़ के मुंडन कर लौट रहे लोगों की खुशी एकाएक गम में तब्दील हो गयी और लोग रात के अंधेरे में ट्रैक्टर और पिकअप जीप की टक्कर के बाद अपने अपने परिजनों को खोजने लगे.हर कोई घटना स्थल के आस पास बस अपनों को खोज रहा था और घायलों के परिजन आसपास के लोगों से अपने घायल परिजनों को अस्पताल ले जाने की गुहार लगा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें