जमुई : धान के फसल की कटाई होने के पश्चात रबी की फसल की बुआई को लेकर स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र खादीग्राम में उन्नत किस्म की गेहूंं व आलू का बीज किसानों के लिए उपलब्ध है.
यह जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डा सुधीर कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि किसानों के लिए कम खर्च में अधिक पैदावार देने वाली गेहूंं की प्रभेद एचडी 2733, एचडी 2967 व एचआई 1563 उपलब्ध है, व आलू की प्रभेद कुफरी-पुखराज उपलब्ध है. उक्त बीज किसानों को रियायती दर पर दी जायेगी व किसान यहां से बीज लेकर वैज्ञानिक तरीके से खेती करके अधिक से अधिक मुनाफा कमायें.