जमुई : बीते शनिवार की संध्या जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र के बोड़वा बाजार से पुलिस द्वारा जब्त किये गये चावल मामला में आपूर्ति पदाधिकारी ब्रह्मदेव राम द्वारा जांचोपरांत कर चार लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त बाजार में रामकुमार बरणवाल के गोदाम में जन-वितरण प्रणाली दुकान का चावल उतारा जा रहा है. तभी एसडीपीओ विनोद कुमार राउत ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के साथ बोड़वा बाजार के रामकुमार बर्णवाल के गोदाम पर छापेमारी किया.
गोदाम के बाहर जेएच-15डी-5669 नंबर की एक पिकअप वैन पर प्लास्टिक के बोरे में लोड 32 बोरी अरवा चावल पकड़ा गया तथा गोदाम के अंदर 50 बोरी प्लास्टिक बोरी में चावल मिला. पुलिस इसी दौरान गोदाम मालिक रामकुमार बर्णवाल, राजेश बर्णवाल एवं रोहित ठाकुर तीनों साकिन बोड़वा एवं करमा निवासी राजकुमार यादव को गिरफ्त में लेकर कर अपने साथ लाया.जांचोपरांत उक्त चावल जन-वितरण प्रणाली का चावल पाया गया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री राम ने बताया कि छापेमारी के दौरान उक्त गोदाम में राज्य खाद्य निगम का खाली 38 बोरी भी बरामद किया गया है. इन लोगों के ऊपर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.