झाझा : कोलकाता-आनंद विहार एक्सप्रेस अब आनंद बिहार(नयी दिल्ली) जाने के बजाय अब पटना तक ही चलेगी. उक्त जानकारी झाझा स्टेशन प्रबंधक एम के झा ने देते हुए बताया रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश के आलोक में अगले आदेश तक पटना तक ही जायेगी. उक्त ट्रेन पटना से वापस कोलकाता को लौट जायेगी. उन्होंने बताया कि ट्रेन का नंबर व समय सारणी में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
बताते चलें कि रेलवे बोर्ड ने हावड़ा-न्यू दिल्ली जनता एक्सप्रेस व कोलकाता-नयी दिल्ली लाल किला के लगातार विलंब रहने के कारण बंद कर उसके स्थान पर लाल किला ट्रेन के समय सारणी के अनुसार कोलकाता -आनंदबिहार नामक ट्रेन चलायी थी. बताते चलें कि इस रेलखंड से दिल्ली जाने को लेकर मात्र दो ट्रेन हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस तथा हावड़ा, नयी दिल्ली तूफान एक्सप्रेस है.