जमुई : नगर क्षेत्र के पंचमंदिर स्थित मंदिर में विगत 101 वर्षों से श्री श्री 108 सार्वजनिक बड़ी दुर्गा महारानी पूजा समिति के तत्वावधान में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना हो रही है. इस बाबत जानकारी देते हुए दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष गिरीश शर्मा, सचिव मोहन
विश्वकर्मा,कोषाध्यक्ष विरेंद्र शर्मा, सदस्य अनिल कुमार भगत,गुड्डु भगत,टुनटुन भगत, संजीव कुमार आदि ने बताया कि पूर्व विधायक नरदेव भगत के परिजनों द्वारा आज से 100 वर्ष पूर्व पंचमंदिर में मंदिर के स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना आरंभ की गयी थी. दुर्गा पूजा को लेकर पूरे पंचमंदिर परिसर को साफ सफाई की जा रही है और मंदिर का भी रंग-रोगन किया गया है.मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण जमालपुर (मुंगेर)के मूर्तिकार गोपाल पंडित के द्वारा किया जा रहा है.
मंदिर परिसर में साज सज्जा और प्रकाश की व्यवस्था का जिम्मा पारस लाइट को दिया गया है.मंदिर परिसर में एक अक्टूबर को कलश स्थापना कर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना प्रारंभ कर दी जायेगी. अष्टमी को सार्वजनिक पूजा अर्चना के पश्चात मां दुर्गा का पट लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया जायेगा.मंदिर में महिलाओं और पुरुष के लिए प्रवेश के लिए अलग अलग व्यवस्था की गयी है और निकास के लिए भी समुचित व्यवस्था की जा रही है.मेला में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए झुला,कठघोड़वा आदि की व्यवस्था की जा रही है.