गिद्धौर : प्रखंड क्षेत्र के गिद्धौर बाजार में समाजसेवी सूर्या वत्स द्वारा सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू द्वारा बिहारियों के प्रति की गई अभद्रतापूर्ण टिप्पणी के विरोध में विरोध मार्च निकाला गया. इस अवसर पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों द्वारा काटजू के पाकिस्तान समर्पित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई.
समाजसेवी श्री वत्स ने अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान जस्टिस काटजू की टिप्पणी पर विरोध जताते हुये कहा कि काटजू पाकिस्तान को जो सलाह दे रहे हैं कि जम्मू कश्मीर के साथ बिहार को भी ले जाओ. इस टिप्पणी से पूरे बिहारियों के मान-सम्मान को को ठेस पहुंचा है. वहीं काटजू की टिप्पणी पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण छात्र उत्तम कुमार झा, विकास कुमार, अभिषेक कुमार भारती, विश्वकर्मा साव, अभिषेक कुमार झा, बिक्की कुमार, नंदन कुमार आदि ने काटजू पर कड़ी कारवाई करने की मांग की है.