21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी ने समारोहपूर्वक मनाया 51वां स्थापना दिवस

जमुई : सशस्त्र सीमा बल छठी वाहिनी के द्वारा शुक्रवार को पकरी स्थित कैंप में 51वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी जयंतकांत, 215 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट अमरेश कुमार व प्रमंडलीय वन पदाधिकारी प्रभाकर झा ने किया. इसके पश्चात सिमुलतला व जमुई क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय के बच्चों और छठी वाहिनी […]

जमुई : सशस्त्र सीमा बल छठी वाहिनी के द्वारा शुक्रवार को पकरी स्थित कैंप में 51वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी जयंतकांत, 215 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट अमरेश कुमार व प्रमंडलीय वन पदाधिकारी प्रभाकर झा ने किया. इसके पश्चात सिमुलतला व जमुई क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय के बच्चों और छठी वाहिनी के म्यूजिकल ग्रुप ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर एसपी ने कहा कि एसएसबी ने अपने कार्यकाल के दौरान यहां बहुत ही उमदा कार्य किया है और सभी अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस को एक साथ जोड़ने का कार्य बहुत ही अच्छे ढंग से किया है.

उन्होंने कहा कि एसएसबी द्वारा प्रत्येक वर्ष चलाया जा रहा सामाजिक चेतना अभियान और मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के जरिये आम जनता के दिलों में पुलिस बल के प्रति नजरिया बदला है. कार्यक्रम के अंत में एसपी, 215 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट अमरेश कुमार, एसएसबी कमांडेंट महेश सिंह यादव व प्रमंडलीय वन पदाधिकारी प्रभाकर झा ने इस सत्र में अच्छा कार्य करने वाली ई कंपनी तरैया सारान को बेस्ट एडम और अच्छा ऑपरेशन तथा सफलता प्राप्त करने वाली सी कंपनी चरकापत्थर को बेस्ट ऑप्श कंपनी के अवार्ड से सम्मानित किया.

वहीं स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सफाई रखने वाले बी कंपनी सिमुलतला को बेस्ट कंपनी अवार्ड से सम्मानित किया गया.इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया. एसएसबी की ओर से एसपी जयंतकांत, सीआरपीएफ कमांडेंट अमरेश कुमार व प्रमंडलीय वन पदाधिकारी प्रभाकर झा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें