21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल से जला है ट्रांसफॉर्मर, ग्रामीणों ने किया हंगामा

चकाई. प्रखंड के परांची पंचायत के नावाडीह गाव में पिछले दो साल से ट्रांसफाॅर्मर जले होने के कारण ग्रामीणों ने शुक्रवार को हंगामा किया. ग्रामीण टेकलाल प्रसाद, गुडु राम, कारू तुरी, अजित साह, विनोद साह, हरिला देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि नावाडीह गांव में बिजली विभाग द्वारा लगाया गया 16 केबी का ट्रांसफाॅर्मर […]

चकाई. प्रखंड के परांची पंचायत के नावाडीह गाव में पिछले दो साल से ट्रांसफाॅर्मर जले होने के कारण ग्रामीणों ने शुक्रवार को हंगामा किया. ग्रामीण टेकलाल प्रसाद, गुडु राम, कारू तुरी, अजित साह, विनोद साह, हरिला देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि नावाडीह गांव में बिजली विभाग द्वारा लगाया गया 16 केबी का ट्रांसफाॅर्मर लगभग दो साल पहले जल चुका है.

इसके कारण इस गांव के बिजली उपभोक्ता को अंधेरे में रहने को विवश होना पड़ रहा है़ ग्रामीणों ने बताया कि नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने की गुहार सांसद चिराग पासवान, विधायक सावित्री देवी सहित बिजली विभाग के जेई से कई बार लगाकर थक चुके हैं, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. उपरोक्त ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जेइ को एक सप्ताह के अंदर नावाडीह गांव में ट्रांसफाॅर्मर लगाने का अनुरोध किया़ इधर, कनीय अभियंता नीरज सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा जले हुऐ ट्रांसफाॅर्मर की जांच कर ली गयी है. जल्द ही विभाग द्वारा नवाडीह गांव में नया ट्रांसफाॅर्मर लगा कर बिजली बहाल कर दी जायेगी़ मौके पर विजय तुरी, कलवतिया देवी, मुन्नी देवी, रूपा देवी, सरिता देवी, पुरण साह, नकुल साह, सीतो ठाकुर आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें