15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगामी चार सितंबर को होगा गुरुजन सम्मान समारोह

जमुई : आगामी चार सितंबर को होने वाले गुरूजन सम्मान समारोह के लिए शिक्षकों को आमंत्रित करने के क्रम में शनिवार को समाहरणालय के संवाद कक्ष में संपूर्ण समन्वयक की हो रही बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी की उपस्थिति में समाजसेवी आईपी गुप्ता पहुंचे. उन्होंने उपस्थित समन्वयकों को संबोधित करते हुए गुरूजन सम्मान समारोह में […]

जमुई : आगामी चार सितंबर को होने वाले गुरूजन सम्मान समारोह के लिए शिक्षकों को आमंत्रित करने के क्रम में शनिवार को समाहरणालय के संवाद कक्ष में संपूर्ण समन्वयक की हो रही बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी की उपस्थिति में समाजसेवी आईपी गुप्ता पहुंचे. उन्होंने उपस्थित समन्वयकों को संबोधित करते हुए गुरूजन सम्मान समारोह में आने का न्यौता दिया. साथ ही उनसे अनुरोध किया कि उनके संकुल क्षेत्र में पड़ने वाले सभी विद्यालयों के शिक्षकों तक मेरे आमंत्रण को पहुंचाने का काम करेंगे. श्री गुप्ता ने बताया कि जिले के सभी सभी सरकारी,गैर सरकारी

एवं कोचिंग संस्थानों के मिला कर लगभग बीस हजार शिक्षक जमुई जिले में हैं.गुरूजन सम्मान समारोह का निमंत्रण पत्र बीआरसी एवं सीआरसी के माध्यम से सरकारी स्कूलों में तथा सोशल वॉलंटियर के माध्यम से कोचिंग संस्थान ,निजी विद्यालयों , महाविद्यालयों में पहुंचाई जा रही है.

ऐसा भी संभव है कि सभी विद्यालयों तक निमंत्रण पत्र नहीं पहुंचे.फिर भी मैं समाचार पत्र के माध्यम से निजी एवं सरकारी प्राथमिक से लेकर महाविद्यालय तक के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका,कोचिंग संस्थानों व सेवानिवृत्त सभी शिक्षकगण से अनुरोध करता हूं कि आगामी चार सितंबर को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम मैदान में सुबह दस बजे होने वाले गुरूजन सम्मान समारोह में शामिल होवें.उन्होनें कहा कि बच्चों को घर से स्कूल तक पहुंचाने में टोला सेवकों की बहुत बड़ी जवाबदेही है.इस परिवेश में टोला सेवकों की भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण हो जाती है और उनका भी सम्मान लाजिमी है. अतः टोला सेवकों को भी आमंत्रित करता हूं कि इस गुरूजन सम्मान समारोह में मुझे सम्मान करने का मौका दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें