सफलता. झारखंड से भारी मात्रा में बेगूसराय ले जायी जा रही थी शराब
Advertisement
522 बोतल विदेशी शराब बरामद
सफलता. झारखंड से भारी मात्रा में बेगूसराय ले जायी जा रही थी शराब सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के चाननटांड व खपरिया के बीच पुलिस ने एक काले रंग की बोलेरो से रॉयल स्टैग ब्रांड के व्हिस्की के 552 बोतल को बरामद किया और मौके से भाग रहे वाहन चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. […]
सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के चाननटांड व खपरिया के बीच पुलिस ने एक काले रंग की बोलेरो से रॉयल स्टैग ब्रांड के व्हिस्की के 552 बोतल को बरामद किया और मौके से भाग रहे वाहन चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
सोनो : झारखंड से बिहार के बेगूसराय इलाके में ले जाये जा रहे विदेशी शराब के एक बड़े खेप को पकड़ने में सोनो पुलिस को सफलता मिली है. सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के चाननटांड व खपरिया के बीच पुलिस ने एक काले रंग की बोलेरो जेएच09-5001से रॉयल स्टैग ब्रांड के व्हिस्की के 552 बोतल को बरामद किया.
मौके से भाग रहे वाहन चालक सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र के नाथा छपरा निवासी अमर यादव पिता स्व कौलेश्वर राय को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष राम दुलार प्रसाद ने बताया कि बुधवार की देर शाम को गुप्त सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में बीएमपी जवानों ने बटिया में उक्त काले रंग के बोलेरो का इंतजार करने लगे. कुछ ही देर बाद बोलेरो को आते देख पुलिस ने वाहन रोकने का संकेत दिया परंतु चालक वाहन को रोकने के बजाय तेज गति से भगाने लगा. प्रभारी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ उक्त वाहन का पीछा करने लगे.
अपने पीछे पुलिस वाहन को आता देख चालक ने खपरिया से आगे चाननटांड पुल के समीप वाहन को खड़ा कर भागने लगा व झाड़ियों में जा छिपा. पुलिस ने घेराबंदी कर झाड़ियों से बोलेरो चालक को दबोच लिया. वाहन की तलाशी लेने के दौरान उस पर रॉयल स्टैग के 22 कार्टून मिले. पुलिस द्वारा वाहन सहित शराब की बोतलों को जब्त किया. गिरफ्तार वाहन चालक अमर ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बोकारो के समीप चास में रहता है व पहली बार शराब लेकर जा रहे वाहन मे बैठा था. जबकि पुलिस यह मान रही है कि शराब तस्करी के इस धंधे से अमर पूर्व से ही जुड़ा हुआ है वे शराब की कई खेप चास व बोकारो इलाके से बेगुसराय पहुंचा चुका है.
प्रभारी थानाध्यक्ष द्वारा गिरफ्तार अमर व वाहन मालिक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया जबकि चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बताते चलें कि झारखंड से बिहार के विभिन्न क्षेत्र में सोनो होकर जाने वाली सड़क द्वारा शराब तस्करी की कई खेप को सोनो पुलिस द्वारा पकड़ा गया है. तीन दिन पूर्व भी यात्री बस में शराब भरे बैग के साथ साथ सफर कर रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ा था
. छानबीन से स्पष्ट हुआ की सर्वाधिक शराब बेगूसराय इलाके में तस्करी की जा रही है. इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अपने सूचनातंत्र को काफी मजबूत किया है जिससे उसे काफी सफलता मिल रही है.
बरामद शराब का ब्यौरा
आरएस 750 एमएल – 96 बोतल( 8 कार्टन)
375 एमएल – 216 बोतल(9 कार्टन)
180 एमएल – 240 बोतल(5 कार्टन)
सभी रॉयल स्टैग ब्रांड की व्हिस्की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement