श्रद्धालुओं ने अहले सुबह नहा धोकर उपवास रखा और भगवान श्रीकृष्ण और मां राधे की मंदिरों में विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की
Advertisement
धूमधाम से मनायी गयी जन्माष्टमी
श्रद्धालुओं ने अहले सुबह नहा धोकर उपवास रखा और भगवान श्रीकृष्ण और मां राधे की मंदिरों में विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की जमुई : जिला मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया.मौके पर महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने अहले सुबह नहा धोकर और उपवास रखकर अपने […]
जमुई : जिला मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया.मौके पर महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने अहले सुबह नहा धोकर और उपवास रखकर अपने अपने घरों में भगवान कृष्ण और मां राधा की तसवीर रख कर व आस पास के राधा कृष्ण के मंदिरों में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के दौरान लोगों ने भगवान कृष्ण और राधा को कनेर का फूल, अक्षत, जल, मौसमी फल, मिठाई आदि का भोग लगाया. सभी राधाकृष्ण के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी.
लोगों ने पूजा अर्चना के पश्चात अपने तथा परिजनों की कुशलता के लिए भगवान से कामना भी की.कई जगहों पर तो लोगों ने भगवान राधाकृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना भी की.झाझा प्रतिनिधि के अनुसार गुरुवार को नगर एवं प्रखंड क्षेत्रो में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गयी. मौके पर श्रद्धालुओं ने उपवास रखा व मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना किया. कृष्ण अनुयायिओं ने अपने घर में श्री कृष्ण की मूर्ति की स्थापना पर अत्याधुनिक सजावट कर पूजा अर्चना किया.
इस मौके पर कई जगहों पर भजन कीर्तन व श्रीकृष्ण लीला का भी आयोजन किया गया.चंद्रमंडीह प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के चंद्रमंडीह, माधोपुर, बिराजपुर, बामदह, कियाजोरी, पेटारपहरी, भलशुंभा, लीलुडीह, तीनघारा आदि दर्जनों ठाकुरबाड़ी में भगवान श्रीकृष्ण की जन्मोत्सव को लेकर गुरुवार सुबह से ही भक्तजनों द्वारा उपवास रखकर हर्षोल्लास के साथ पूजा-अर्चना कर मंदिरों को सजा-धजा कर तैयार किया गया़ इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण की जन्मोत्सव के बाद श्रद्यालु भक्तजनों द्वारा भजन,कीर्तन एंव मटकीफोड़ का भी आयोजन किया गया़
मौके पर कीर्तन मंडलियों द्वारा भगवान गोपाल श्रीकृष्ण भजन से सारा इलाका भक्तिमय कर दिया़ भगवान श्रीकृष्ण की जन्मोत्सव के अवसर पर कई मंदिरों में चौंबीस घंटे तक अष्टयाम का भी आयोजन किया गया़ मौके पर माखन, खीर, मिश्री, फल-मुल,कंद का प्रसाद भी वितरण किया गया़ चकाई प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पर विभिन्न देवी देवताओ के मंदिरों में पूजा पाठ हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी़ अहले सुबह से ही श्राद्धालु भक्तों द्वारा भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की गई़
इसके अलावे प्रखंड के सभी ठाकुरबाड़ी में भगवान कृष्ण का झुलनोत्सव मनाया गया़ गत बुधवार रात से ही सभी ठाकुरवाड़ियों में भजन कीर्तन के साथ अष्टयाम का आयोजन किया गया जो गुरुवार को भी जारी रहेगा़ वहीं बाजारों में भी फल एवं प्रसाद की दुकानों पर श्रद्धालुओं ने जम कर खरीदारी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement