18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम का पुतला फूंका, छह को देंगे धरना

छात्रवृत्ति में कटौती और पूरे राज्य में दलितों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर राज्य सरकार के इशारे पर लाठियां बरसायी गयी है. यह काफी शर्मनाक है. जमुई : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जाति के छात्रों के पिटाई के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय […]

छात्रवृत्ति में कटौती और पूरे राज्य में दलितों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर राज्य सरकार के इशारे पर लाठियां बरसायी गयी है. यह काफी शर्मनाक है.
जमुई : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जाति के छात्रों के पिटाई के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय कचहरी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक कर धिक्कार दिवस मनाया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगर मंत्री नीरज कुमार साह ने कहा कि पटना में अनुसूचित जाति के छात्र अपनी मांग को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान बिहार सरकार ने उन पर पुलिस के सहयोग से लाठी चलवा दिया. जिससे कई छात्र घायल हो गये. इस घटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दलित विरोधी चेहरा पूरे राज्य में उजागर हो गया है. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विवेक कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि यह सरकार घोटालेबाजों की सरकार है.
पटना में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को जिस तरह से पीटा गया है, उससे यह साबित होता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्र विरोधी हैं. विद्यार्थी परिषद छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. विद्यार्थी परिषद इसके खिलाफ जन आंदोलन करेगी. इस अवसर पर नगर सह मंत्री नीशि वर्मा, संतोष सिंह, सिद्धांत पासवान, रोहित कुमार, लक्ष्मण कुमार, करण सिंह, कृष्णदेव साह समेत दर्जनों परिषद कार्यकर्ता मौजूद थे.
सड़कों पर उतरे भाजपाई
जमुई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना में प्रदर्शन कर रहे दलित छात्रों की पिटाई के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय कचहरी चौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि छात्रवृत्ति में कटौती और पूरे राज्य में दलितों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर राज्य सरकार के इशारे पर लाठियां बरसायी गयी है. यह अपने आप में बेहद शर्मनाक घटना है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध में वृद्धि हो गयी है और चारों ओर हत्या, लूट, अपहरण, डकैती आदि का बोलबाला है.
पूरे राज्य में विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है. नीतीश कुमार बौखला गये हैं और इसी के कारण गलत निर्णय ले रहे हैं. वह नहीं चाहते हैं कि राज्य के दलितों का विकास हो. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गोपाल कृष्ण, कृष्ण कुमार सिंह, कार्तिक वर्मा, राजकिशोर सिन्हा, मुरारी झा, पवन केशरी, गौरीशंकर कुमार समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें