अलीगंज प्रखंड के उच्च विद्यालय धनामा में थे कार्यरत
Advertisement
फर्जी शिक्षक हुए बरखास्त
अलीगंज प्रखंड के उच्च विद्यालय धनामा में थे कार्यरत बीएड का प्रमाण पत्र जांच के क्रम में मिला था अवैध जमुई : उप विकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा ने निगरानी विभाग निर्देशानुसार अलीगंज प्रखंड के उच्च विद्यालय धनामा में कार्यरत फर्जी डिग्रीधारी नियोजित शिक्षक कुंदन कुमार की सेवा बुधवार को समाप्त कर दी. इस बाबत […]
बीएड का प्रमाण पत्र जांच के क्रम में मिला था अवैध
जमुई : उप विकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा ने निगरानी विभाग निर्देशानुसार अलीगंज प्रखंड के उच्च विद्यालय धनामा में कार्यरत फर्जी डिग्रीधारी नियोजित शिक्षक कुंदन कुमार की सेवा बुधवार को समाप्त कर दी. इस बाबत डीडीसी श्री शर्मा ने बताया कि उक्त शिक्षक का बीएड का प्रमाण पत्र जांच के क्रम में अवैध पाया गया था. उक्त शिक्षक से विभाग के निर्देशानुसार भुगतान किये गये वेतन की नियमानुसार वसूली भी की जायेगी.
जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग ने नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर उप विकास आयुक्त को सभी फर्जी डिग्री धारी शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया था. मंगलवार को उप विकास आयुक्त ने एसके प्लस टू उच्च विद्यालय चकाई के शिक्षक रामकिशोर पासवान,प्लस टू हाइस्कूल महेश्वरी के शिक्षक श्यामकिशोर पासवान, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बोड़वा(झाझा)के शिक्षक पंकज प्रसून व वीरेंद्र प्रसाद, प्लस टू उच्च विद्यालय सोनो के शिक्षक प्रदीप कुमार, सर्वोदय उच्च विद्यालय छतियैनी अलीगंज के शिक्षक अरविंद भारती व उच्च विद्यालय डढवा चकाई के शिक्षक अमोद कुमार सिंह को फर्जी डिग्री होने को लेकर बर्खास्त कर दिया था. सभी बर्खास्त शिक्षकों पर प्राथमिकि भी दर्ज करायी गयी. सभी शिक्षक मगध विश्वविद्यालय के अंक पत्र और बीएड के प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement