जमुई : सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ कोबरा के आइजी राजीव भार्गव जमुई पहुंचकर अपने जवानों का हौसला बढ़ाया. जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को आईजी श्री भार्गव सेना के हेलीकाप्टर से केकेएम कालेज मैदान में लैंड किया था. वहां से वे इंदपै स्थित कोबरा बटालियन के कैम्प में जाकर स्थापना दिवस मनाया.इस दौरान उन्होंने अपने जवानों का हौसला
बढ़ाया.जानकारी के अनुसार आइजी श्री भार्गव का हेलीकाप्टर आरक्षी केन्द्र मलयपुर के मैदान में उतरना था परंतु बारिश से मिटटी गीला होने के कारण हेलीकाप्टर केकेएम कालेज के मैदान में उतारना पड़ा.बताते चलें कि नक्सल प्रभावित जमुई जिले में सीआरपीएफ व कोबरा,एसएसबी,एसटीएफ की कई कंपनियां तैनात हैं.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईजी श्री भार्गव ने अपने जवानों का हौसला बढ़ाया और नक्सल प्रभावित जमुई जिले की समस्या पर भी जानकारी लिया.