सिकंदरा : अतिक्रमण हटाने के एक दिन पूर्व ही प्रशासन ने माइकिंग करवा कर सभी अतिक्रमणकारियों से फुटपाथ एवं सड़क को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया था. हालांकि अतिक्रमण हटाने के दौरान पदाधिकारियों ने सिर्फ सड़क व फुटपाथ को ही अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दुकानदारों को दिया. इसके बावजूद कुछ दुकानदार आसानी से अतिक्रमण हटाने के लिये तैयार नहीं हुए.
इसके कारण कई जगहों पर पदाधिकारियों को सख्त रवैया अपनाना पड़ा. विदित हो कि सिकंदरा मुख्य चौक व जमुई रोड में फुटपाथी दुकानदारों द्वारा फुटपाथ व सड़क का अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. एक दूसरे से आगे दुकान लगाने की होड़ में इन लोगों ने फुटपाथ से सड़क तक पर कब्ज़ा कर लिया है. सड़क व फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करवा कर सिकंदरा को जाम से मुक्ति दिलाने की पहल लगातार होती रही है, लेकिन नतीजा आजतक सिफर ही रहा है. ऐसे में रोजाना जाम की समस्या से जूझ आमलोगों ने इस प्रशासनिक पहल का खुलकर स्वागत किया है.