25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ पुलिस ने दो को दबोचा

दो राइफल, एक नाइन एमएम पिस्टल, 81 गोलियां, दो बाइकें नक्सली साहित्य समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद चकाई/चंद्रमंडीह/सरौन(जमुई).पुलिस ने थाना क्षेत्र के पेसराटांड़ जंगल से हार्डकोर नक्सली संजय मरांडी सहित राजीव चौधरी नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी सोमवार की रात मुठभेड़ के बाद हुई. वहीं, दो थ्री फिफ्टीन राइफल, एक नाइन […]

दो राइफल, एक नाइन एमएम पिस्टल, 81 गोलियां, दो बाइकें नक्सली साहित्य समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद

चकाई/चंद्रमंडीह/सरौन(जमुई).पुलिस ने थाना क्षेत्र के पेसराटांड़ जंगल से हार्डकोर नक्सली संजय मरांडी सहित राजीव चौधरी नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी सोमवार की रात मुठभेड़ के बाद हुई. वहीं, दो थ्री फिफ्टीन राइफल, एक नाइन एमएम पिस्टल, 81 गोलियां, दो बाइकें,

नक्सली साहित्य, लेवी रजिस्टर व रसीद सहित कई आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी हुई. पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि सूचना मिली कि पेसराटांड़ जंगल में नक्सलियों का जमावड़ा है. इसके बाद छापेमारी अभियान चलाया गया. हालांकि पुलिस की भनक मिलते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी ने भी जवाबी कार्रवाई की. लेकिन, जंगल का लाभ उठा कर कई नक्सली भाग निकले. घेराबंदी में पुलिस ने गोविंदपुर गांव से हार्डकोर नक्सली संजय मरांडी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस दौरान पीपरा निवासी राजीव चौधरी को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि छानबीन के दौरान बता चला है कि नक्सली नेता मंटू यादव की उपस्थिति में लेवी के हिसाब को लेकर नक्सलियों का जत्था पेसराटांड़ जंगल में इकट्ठा हुआ था. नक्सली संजय मरांडी उर्फ मोतीलाल मरांडी बिहार-झारखंड में हुए कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है.

नक्सली घटना में संलिप्त रहने के कारण पूर्व में भी जेल जा चुका है. छापेमारी अभियान में एएसपी डीएन पांडेय, सीआरपीएफ सहित स्थानीय थाना की पुलिस ने भाग लिया था.

गिरफ्तार संजय मरांडी पर कई थानाें में हैं मामले दर्ज : गोविंदपुर गांव से गिरफ्तार नक्सली संजय मरांडी हार्डकोर पर चकाई, गिरिडीह तथा देवरी थाना में नक्सली घटना अंजाम देने के कई मामले दर्ज हैं. चकाई तथा झारखंड पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी. बताया जाता है कि दूसरा गिरफ्तार कथित नक्सली राजीव चौधरी पर चकाई थाना में कोई कांड अंकित नहीं है. पुलिस इसे लेकर छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें