जमुई : जिले के जमुई के सोना थाना इलाके के बलथर पंचायत में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक जुबरी गांव के रहने वाले बच्चे स्थानीय तालाब में नहाने गये थे. तालाब में पानी ज्यादा था और उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं लग पाया और वे डूब गये. डूबने वालों में दस वर्ष का रोहित, सात साल का शुभम और सात साल का ही सत्यम बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
परिजनों के मुताबिक बच्चे तालाब में नहाने गये थे. अचानक देर होने पर उनकी खोजबीन शुरू हुई. उसके बाद पता चला कि वह तालाब में काफी गहराई में जाकर नहा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. बच्चों के घर में मातमी सन्नाटा पसरा है वहीं दूसरी ओर परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है.