दिखा चांद. शुरू हुआ मुबारकबाद का सिलसिला, बाजार गुलजार
Advertisement
आज अदा होगी ईद की नमाज
दिखा चांद. शुरू हुआ मुबारकबाद का सिलसिला, बाजार गुलजार बुधवार शाम चांद के दीदार के बाद ही लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देनी शुरू कर दी. पूरी रात बाजार में चहल-पहल बनी रही. ईद को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जमुई : एक महीने से चल रहा रमजान का […]
बुधवार शाम चांद के दीदार के बाद ही लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देनी शुरू कर दी. पूरी रात बाजार में चहल-पहल बनी रही. ईद को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
जमुई : एक महीने से चल रहा रमजान का रोजा बुधवार को खत्म हो गया. रोजेदाराें ने बुधवार शाम चांद देखा. ईद आज (गुरुवार) को मनायी जायेगी. पाक रमजान के एक महीने के कठिन इबादत रोजा पूरा होने के बाद ईद की घोषणा होते ही रोजेदारों ने खुशियां मनानी शुरू कर दी. रमजान में अल्लाह की इबादत में रोजा रखने वालों अल्लाह से अपने कौम, परिवार व दुनिया की खुशियों की खातिर दुआ मांगी. रोजेदारों ने कहा कि तीस दिनों के रोजा के दौरान इबादत से अल्लाह मुरादें पूरी करते हैं. बिगड़े काम बनाते हैं. जो मुसलमान गरीबों में दान पुण्य करता है, खुदा उस बंदे पर रहमत की नूर बरसाते हैं.
ईद से एक दिन पहले शुरू हुई चहल पहल : रमजान के खत्म होते ही लोगों ने अपने सगे संबंधियों को ईद की मुबारकबाद देनी शुरू कर दी है. ईद की तैयारी में लोग बुधवार को पूरे दिन जुटे रहे. चार दिनों से हो रही बारिश के बाद बुधवार को मौसम ठीक रहा. लोग ईद की खरीदारी के लिए बाजार निकले. बच्चों व परिवार के लिए कपड़े से लेकर खाने-पीने के सामान की जम कर खरीदारी की.
आज ईद की नमाज की जायेगी अदा: गुरुवार को जिला मुख्यालय सहित प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में ईदगाह में नमाज अदा की जायेगी. इसे लेकर सभी ईदगाहों में नमाजियों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. जमुई के ईदगाहों को रंग रोगन किया गया है. स्थल की साफ-सफाई कर दी गयी है. नगर परिषद द्वारा ईदगाह जाने वाली सड़कों की सफाई करने का दावा तो किया गया, पर ऐसा विशेष कुछ नजर नहीं आया. इधर चार दिनों से बिगड़ते मौसम ने भी ईद की तैयारी में खलल डाली. लेकिन बुधवार को बारिश रुकने से लोगों को राहत मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement