Advertisement
ट्यूशन पढ़ने गये दो छात्र लापता
चकाई : मध्य विद्यालय सिमरिया के सहायक शिक्षक व चकाई थानाक्षेत्र के गादी सिमरिया निवासी रामबालक पंडित के दो पुत्र के जसीडीह से टयुशन पढ़ने के दौरान लापता होने की खबर मिली है़ इस बारे में सहायक शिक्षक रामबालक पंडित ने बताया कि बीते 30 जून गुरूवार संध्या चार बजे के करीब उनका बेटा सुमन […]
चकाई : मध्य विद्यालय सिमरिया के सहायक शिक्षक व चकाई थानाक्षेत्र के गादी सिमरिया निवासी रामबालक पंडित के दो पुत्र के जसीडीह से टयुशन पढ़ने के दौरान लापता होने की खबर मिली है़ इस बारे में सहायक शिक्षक रामबालक पंडित ने बताया कि बीते 30 जून गुरूवार संध्या चार बजे के करीब उनका बेटा सुमन कुमार 12 वर्ष व सौरभ कुमार 7 वर्ष कजरिया कलौनी जसीडीह झारखंड स्थित अपने डेरा से ट्यूशन पढ़ने निकला तब से वह गायब है़
परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गयी मगर दोनों का पता नहीं चल पाया़ उन्होंने बताया कि सुमन कुमार अरविन्दो विद्यालय जसीडीह व सौरभ कुमार संत फ्रांसिस विद्यालय में पढ़ता था व रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था़ वहीं उसके पिता द्वारा दोनों लड़कों की गुमशुद्गी की सूचना जसीडीह थाना में दर्ज करा दी गयी है़ वहीं अब तक उसके सलामती की खबर नहीं मिलने के कारण घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement