Advertisement
बरहट के रुबेन सिंह बने प्रमुख
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 22 जून को जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा. वहीं मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी की देख रेख में बरहट प्रखंड प्रमुख संपन्न हुआ. चुनाव में रुबेन कुमार सिंह को प्रखंड प्रमुख के रूप निर्वाचित घोषित किया गया. बरहट : प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार […]
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 22 जून को जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा. वहीं मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी की देख रेख में बरहट प्रखंड प्रमुख संपन्न हुआ. चुनाव में रुबेन कुमार सिंह को प्रखंड प्रमुख के रूप निर्वाचित घोषित किया गया.
बरहट : प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी विजय कुमार की देख रेख में संपन्न हुआ प्रखंड प्रमुख के चुनाव में रुबेन कुमार सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि सबसे पहले सभी निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य को पद और गोपनियता की शपथ दिलायी गयी. इसके पश्चात प्रखंड प्रमुख पद के लिए रुबेन कुमार सिंह और रीता देवी ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया और नामांकन के बाद प्रमुख पद के लिए मतदान कराया गया.उन्होंने बताया कि मतगणना के पश्चात रुबेन कुमार सिंह को 7 और रीता देवी को 4 मत प्राप्त हुआ
.इस प्रकार रुबेन कुमार सिंह को प्रमुख के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया.वहीं उपप्रमुख के पद पर सुरेंद्र तांती को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.प्रमुख पद की शपथ लेने के पश्चात प्रखंड प्रमुख रुबेन कुमार सिंह ने कहा कि आपके द्वारा दिये आर्शीवाद के कारण ही मुझे जीत हासिल हुआ है.साथ ही कहा कि मैं भयमुक्त समाज का निर्माण करुंगा.भेद भाव से ऊपर उठ कर संपूर्ण प्रखंड का विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी.उन्होंने कहा कि समस्त जनता के सहयोग से तीसरी बार पंचायत समिति का चुनाव जीत कर आया हूं और सभी पंचायत समिति सदस्यों के सहयोग, प्रेम और प्यार से तीसरी बार प्रखंड प्रमुख बना हूं.
सिकंदरा : प्रमुख की कुर्सी को लेकर जारी राजनीतिक जंग बुधवार को चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही थम जाएगा.अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार की देख रेख में प्रमुख व उप प्रमुख पद के दावेदारों के भाग्य का फैसला बुधवार को तय हो जाएगा. जिसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अांबेदकर भवन में दोपहर दो बजे से प्रमुख व उपप्रमुख के लिये चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. जिसमें सर्वप्रथम निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ विजय कुमार के द्वारा सभी नव निर्वाचित पंसस को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.इधर प्रमुख पद के दावेदार कुल 19 पंसस में से बहुमत का आंकड़ा जुटाने को लेकर लगातार प्रयासरत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement