आक्रोश. जब मरजी हो तब विद्यालय आते-जाते हैं गुरुजी
Advertisement
छात्र व अभिभावकों ने किया हंगामा
आक्रोश. जब मरजी हो तब विद्यालय आते-जाते हैं गुरुजी उत्क्रमित मध्य विद्यालय रायचोर के छात्रों व अभाभावकों ने विद्यालय प्रशासन के अनियमित कार्यकलाप से आक्रोशित हो कर प्रदर्शन किया चंद्रमंडीह : चंद्रमंडीह प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रायचोर विद्यालय में सबकुछ शिक्षकों के मनमुताबिक संचालित होता है. शिक्षक अपने मन माफिक ढंग से विद्यालय […]
उत्क्रमित मध्य विद्यालय रायचोर के छात्रों व अभाभावकों ने विद्यालय प्रशासन के अनियमित कार्यकलाप से आक्रोशित हो कर प्रदर्शन किया
चंद्रमंडीह : चंद्रमंडीह प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रायचोर विद्यालय में सबकुछ शिक्षकों के मनमुताबिक संचालित होता है. शिक्षक अपने मन माफिक ढंग से विद्यालय आते और जाते हैं. विद्यालय में पढ़ाई सहित मध्याह्न भोजन की स्थिति एकदम नाजुक बनी हुई है. इसके विरोध में सोमवार को छात्रों व अभिभवकों ने विद्यालय प्रशासन के अनियमित कार्यकलाप से आक्रोशित हो कर जम कक हो-हंगामा किया.
मौके पर रहे ग्रामीण राजेन्द्र पासवान,पलकधारी पासवान, महाराज पासवान, झारी हाजरा, वार्ड सदस्य बासुदेव यादव, नरेश यादव, रंजीत यादव, सुरेश यादव, सुनिल यादव, बासुदेव मंडल, कोसी मंडल, आसों राय, शंकर राय, लालो राय, बालमकुंद पासवान, राजकुमार पासवान, गोपाल पासवान आदि ने बताया कि इस विद्यालय में शिक्षक को पढ़ाई से कोई मतलब नहीं रह गया है. महीनों से विद्यालय में मध्यान्ह भोजन बंद हैं.हमलोगों द्वारा बार-बार इसे लेकर आगाह करने पर भी शिक्षकों के कार्यकलाप में कोई बदलाव नहीं आ रहा है. जिससे हमारे बच्चों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है.
ग्रामीणों ने बताया कि इसे लेकर स्थानीय पदाधिकारी को भी अवगत कराया गया है.लेकिन अबतक कोई असर नहीं दिख रहा है.इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामस्वरुप प्रसाद ने पर बताया कि उक्त विद्यालय में व्याप्त अनियिमतता को लेकर मुझे जानकारी नहीं थी.विद्यालय में व्याप्त अनियिमतता को लेकर ग्रामीणों से जानकारी मिली है.इसकी जांच-पड़ताल किया जायेगा. इस दौरान दोषी पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement