जमुई : राज्य में शासन व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है और हर तरफ अपराध सिर उठा कर बोल रहा है.आये दिन राज्य में हत्या,लूट,अपहरण,डकैती और बलात्कार जैसी घटनाएं घट रही है.जनता में अपराधियों का भय व्याप्त हो गया है और जनता इस सरकार से ऊब चुकी है.अपराधियों के सिर से पुलिस का भय खत्म हो गया है और वे बेलगाम हो गये हैं.प्रदेश में विकास की रफ्तार बिल्कुल सुस्त हो गयी है.उक्त बातों की जानकारी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह चुनाव प्रभारी विश्वनाथ भगत ने बुधवार को स्थानीय जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता के दौरान दी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बतायें कि राज्य में शराबबंदी लागू कर देने से क्या बिहार का विकास हो जायेगा.हमारे राज्य के युवाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं.उन्हें तो यह देखना चाहिए कि वे जिस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं उसी पार्टी ने सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार किया है और ताजा मामला तो डिग्री व टॉपर घोटाला का है.इस घोटाला में राज्य के महागठबंधन सरकार से संपर्क रखने वाले करीब करीब लोग संलिप्त हैं.
मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह गुजारिश करुंगा की वे तुरंत ही शिक्षा मंत्री से त्याग पत्र लें और जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें.इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत,भाजपा नेता विकास प्रसाद सिंह,राज किशोर सिंह,राज किशोर सिन्हा आदि मौजूद थे.