15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों से की मारपीट दहशत. हथियारों से लैस थे नक्सली

रजला गांव में करीब 25-30 नक्सली दस्ता के सदस्यों ने गांव के कुछ लोगों को अपने कब्जे में लेकर मारपीट की. शुक्रवार देर शाम हुई इस घटना से इलाके में दहशत है. झाझा : थाना क्षेत्र के रजला गांव में हथियार से लैस नक्सलियों ने शुक्रवार देर संध्या ग्रामीणों के साथ मारपीट की है. सूत्रों […]

रजला गांव में करीब 25-30 नक्सली दस्ता के सदस्यों ने गांव के कुछ लोगों को अपने कब्जे में लेकर मारपीट की. शुक्रवार देर शाम हुई इस घटना से इलाके में दहशत है.

झाझा : थाना क्षेत्र के रजला गांव में हथियार से लैस नक्सलियों ने शुक्रवार देर संध्या ग्रामीणों के साथ मारपीट की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब आधा घंटा तक गांव में रहे नक्सलियों दस्ता के सदस्यों ने गांव के कुछ लोगों को अपने कब्जा में लेकर मारपीट की विशेष हिदायत देते हुए चलते बने.
करीब आठ-दस मोटरसाइकिल पर 25 से 30 की संख्या में रहे नक्सली दस्ता के सदस्य रजला बाजार होते हुए गांव में आया था. जबकि अपने कारनामों को अंजाम देकर रेलवे क्रासिंग पार करते हुए अस्ता गांव की ओर जाने वाली सड़क से निकल गया. ग्रमीणों के अनुसार सभी आधुनिक हथियार से लैस था तथा नकाबपोश और पुलिस वर्दी में थे.
विवाद में बुलाया गया था नक्सलियों को
गांव में दो पक्ष के लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने पर एक पक्ष के लोगों द्वारा संगठन लोगों को बुलाया गया था. नक्सली सदस्य विवाद में रहे एक पक्ष के घर पर पहुंच कर बेरहमी के साथ मारपीट की है. नक्सली दस्ता के आगमन की खबर मिलते ही ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी मच गयी थी. घर के दरबाजा सहित अन्य स्थानों पर सोये लोग भाग कर यत्र-तत्र दुबक गये थे. वहीं इसकी सूचना मिलते ही रात्रि में ही स्थानीय थाना की पुलिस और सीआरपीएफ 215 बटालियन द्वारा नक्सलियों की टोह में छापेमारी अभियान चलाया. लेकिन कोई खास सफलता हाथ नहीं आयी.
घटना की बाबत गांव के लोग कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं. नक्सलियों द्वारा धड़ल्ले से गांव में आकर मारपीट की घटना को अंजाम दिये जाने से रजला समेत उस इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. एसपी जयंतकांत ने बताया कि नक्सलियों द्वारा ग्रामीणो के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही लोकल थाना व सीआरपीएफ द्वारा घेराबंदी की गयी थी. पुलिस को आते देख नक्सली अंधेरा का लाभ उठाते हुए जंगल की ओर भाग निकला है. पुलिस इनकी गिरफ्तारी को ले छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें