जमुई : समाजसेवी ईं आइपी गुप्ता बुधवार को जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के गोटाजोर गांव स्थित मृतक प्रमोद के घर पहुंच कर पीड़ित परिवार को आश्वस्त करते हुए कहा कि घटना में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने पूर्ण विश्वास दिलाते हुए कहा कि घटना को लेकर एसपी जयंतकांत के नेतृत्व में पुलिस उस घटना की जांच बड़ी गंभीरता से कर रही है.इसके अलावे पुलिस आगे मृतक के परिवार की सुरक्षा का इंतजाम भी करेगी.
समाजसेवी श्री गुप्ता ने शोक संतृप्त परिवार और ग्रामीणों को कहा कि रोष में आकर प्रतिशोध की भावना से कोई काम नहीं करना है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को सरकार से मिलने वाली सहायता राशि को लेकर भी प्रयास किया जा रहा है. इसे लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी से सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ को मृत परिवार को जल्द से जल्द दिलाने के लिए भी अनुरोध किया.
बताते चलें कि बीते 22 अप्रैल को अपराधियों ने गोटाजोर निवासी प्रमोद कुमार तांती को अगवा कर लिया था. जिसके शव को पुलिस ने बीते 25 अप्रैल की संध्या बरहट थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव स्थित एक कुआं से बरामद किया था. पुलिस इस मामले नामजद रहे दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है.