18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरियताडीह : मतदान केंद्र पर बम फेंका

चकाई/चंद्रमंडीह : चकाई थाना क्षेत्र के फरियताडीह गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 221 पर मतपेटी सील करने के दौरान अपराधियों द्वारा बम से हमला कर दिये जाने से मतदान कर्मियों के बीच अपरा-तफरी मच गया.जानकारी के अनुसार उक्त मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी लाईन रहने के कारण मतदान खत्म होने के बाद […]

चकाई/चंद्रमंडीह : चकाई थाना क्षेत्र के फरियताडीह गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 221 पर मतपेटी सील करने के दौरान अपराधियों द्वारा बम से हमला कर दिये जाने से मतदान कर्मियों के बीच अपरा-तफरी मच गया.जानकारी के अनुसार उक्त मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी लाईन रहने के कारण मतदान खत्म होने के बाद पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मतपेटी सील करवाया जा रहा था़ इसी बीच अपराधियों ने बम मतदान केंद्र पर बम फेंक दिया.

अपराधियों द्वारा चार बम से किये गये हमला से मतदान कर्मियों में अफरा-तफरी मच गया था.जबकि बम के प्रहार से एक मतपेटी भी क्षतिग्रस्त हो गया़ घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार वहां पहंुच कर सभी मतदान कर्मी व मतपेटी को लेकर चकाई मुख्यालय पहंुचे.इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि इस घटना में किसी प्रकार को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

बम बनाने के दौरान ब्लास्ट : चकाई/चंद्रमंडीह. बीते शनिवार की देर रात्रि चकाई थाना क्षेत्र के दुलमपुर पंचायत के संघरा गांव में स्थित एक घर में बनाने के दौरान बम ब्लास्ट होने से दो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक घायल की मौत इलाज के दौरान हो गया है.जानकार बताते हैं दोनों घायल का इलाज झारखंड प्रदेश के गिरीडीह जिला में किसी प्राइवेट अस्ताल में कराया जा रहा था. बम बनाने के दौरान घाटल होने वालों में शंभू वर्मा तथा खुशरु वर्मा बताया जाता है. सूत्रों बताते हैं कि रविवार को होने वाले पंचायत चुनाव में दहशत फैलाने आदि को लेकर एक मुखिया प्रत्याशी द्वारा शंभू यादव नामक व्यक्ति के घर पर बम बनवाया जा रहा था. कर मतदाताओं को गड़बड़ी करने हेतू बम बनाया जा रहा था़
मतदान कर्मी के साथ मारपीट कर बैलेट पेपर लेकर भागा : चकाई/चंद्रमंडीह . चकाई थाना क्षेत्र के दुलमपुर पंचायत के सामुदायिक भवन घुठीयारी केंद्र संख्या 274 पर मतदान के दौरान सुबह नो बजे के आसपास दो मुखिया प्रत्याशी समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुआ. इसी दौरान कुछ लोगों ने बैलेट पेपर ले कर भाग निकला. घुठीयारी मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकरी रमेश प्रसाद ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था.तभी निवर्तमान मुखिया और पूर्व मुखिया के समर्थक अचानक उलझ पडे.देखते-ही-देखते दोनों पक्ष के अन्य समर्थन हथियार से लैस होकर वहां भी पहुंच गये.
जिसे देख मतदाताओं में अफरा-तफरी मच गया था.मारपीट को देख कर मतदाता भाग निकला.इसी दौरान आक्रोशित लोगों ने मतदान कर्मी के साथ भी मारपीट कर दिया और बैलेड पेपर तथा चुनाव सम्बंधित अन्य सामग्री को लेकर भाग गया है. चकाई-चकाई पंचायत के मतदान संख्या 57 पर भी पंचायत समिति सदस्य के सदस्यों ने मतदाताओं के साथ मारपीट कर मतपत्र लेकर फरार हो गया.जानकारी के अनुसार मतदान के दौरान ही पंचायत समिति सदस्य के समर्थकों ने मारपीट कर मतदान केंद्र में घुसकर कुछ बैलेड पेपर लेकर फरार हो गये.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे निवार्ची पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि लूटे गये मतपत्र को चिह्नित कर पुन: मतदान संख्या 57 पर मतदान चालू करवा दिया गया है.
मुखिया प्रत्याशी गिरफ्तार : चकाई/चंद्रमंडीह. प्रखंड क्षेत्र के दुलमपुर पंचायत स्थित सामुदायिक भवन घुठियारी केंद्र संख्या 274 से मतपत्र लूट कर भाग रहे पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रत्याशी मथुरा यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाकर पूछ ताछ कर रहे है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया की पूर्व मुखिया मतपत्र लूट में शामिल था़ लेकिन इसके पास से मतपत्र बरामद नहीं हो सका़ मतपत्र को किसी कुआं में डाल दिया गया है. जल्द ही उसे कुआं से निकाल कर जब्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें