जमुई : जिले के सिकंदरा प्रखंड के लछुआड़ काली मंदिर के प्रांगण में 19 अप्रैल को आयोजित लछुआड़ महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री अनिता देवी के द्वारा किया जायेगा.उक्त बातों की जानकारी जिला प्रशासन ने दी. जिला प्रशासन द्वारा आगे जानकारी देते हुए बताया गया कि मौके पर जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के प्रभारी मंत्री सह गन्ना उद्योग मंत्री मो.खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद,श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश,माननीय सांसद चिराग पासवान के अलावा बिहार विधान मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे.
इसे लेकर 19 अपै्रल को सुबह 8:30 बजे से 10:00 बजे तक शोभा यात्रा,10 बजे से 10:30 बजे तक भगवान महावीर के जीवन पर आधारित वृत्त चित्र प्रदर्शनी,10:30 से 11 बजे तक विकास मेला,11 बजे से 12 बजे तक भगवान महावीर के जीवन पर परिचर्चा,दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक विद्यालय के चयनित बच्चों एवं स्थानीय क लाकारों द्वारा प्रस्तुति करण कार्यक्रम का किया जायेगा.
दोपहर 3 बजे से संध्या 5 बजे तक भगवान महावीर के जीवन से संबंधित एकांकी एवं मद्य निषेध से संबंधित नाटक का मंचन,संध्या 5 बजे से 6 बजे तक महोत्सव का उदघाटन,स्मारिका का लोकार्पण एवं अतिथियों का संबोधन होगा और संध्या 6 बजे से लेकर रात्रि के 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.