बरात में शामिल लोग अब शराब पीने में बरत रहे हैं काफी सतर्कता
Advertisement
शराबबंदी के कारण बराती हुए मर्यादित कन्या पक्ष के लोग ले रहे हैं राहत की सांस
बरात में शामिल लोग अब शराब पीने में बरत रहे हैं काफी सतर्कता गत वर्ष तक शराब के नशे में अधिकतर बरातियों के कदम लड़खड़ाते देखे जाते थे सोनो : बिहार में शराबबंदी का असर शादी-विवाह के समारोह पर भी साफ दिख रहा है़ गत वर्ष तक बिहार में जहां शराब के नशे में अधिकतर […]
गत वर्ष तक शराब के नशे में अधिकतर बरातियों के कदम लड़खड़ाते देखे जाते थे
सोनो : बिहार में शराबबंदी का असर शादी-विवाह के समारोह पर भी साफ दिख रहा है़ गत वर्ष तक बिहार में जहां शराब के नशे में अधिकतर बरातियों के कदम लड़खड़ाते देखे जाते थे वहीं इस वर्ष बाराती बेहद मर्यादित दिख रहे है़ इस माह में शादी की शुरुआत हो चुकी है परंतु अब बाराती में शायद ही किसी के कदम लड़खड़ा रहे हो़ बिहार में शराबबंदी से कन्या पक्ष के लोगों ने राहत की सांस लिया है़
हालांकि शादी व बारात के इस मौके पर पीने के शौकीन कहीं न कहीं से शराब की व्यवस्था कर ले रहे हैं लेकिन मात्रा बेहद कम होती है़ ऐसे खास मौके के लिए अपने सेलेक्टेड ग्राहक की सुविधा का भरपूर ख्याल रखते हुए कई साहसी सीजनल कारोबारी द्वारा उन्हें शराब की बोतलें होम डिलिवरी कर दी जाती है़ बावजूद इसके शराब के सेवन को लेकर ऐसे खास बाराती बेहद सतर्कता बरतते है़ शराब की अनुप्लब्धता से जहां साधारण पियक्कड़ का बारात जाने का मजा किरकिरा हो जा रहा है
वहीं कन्या व वर पक्ष दोनों ही तरफ के लोगों को आत्मिक राहत मिला है़ दरअसल शादी के दौरान अधिकतर बरातियों में शराब का प्रचलन बढ़ गया था़ शराब के नशे में समारोह के दौरान अक्सर कन्या पक्ष के लोगो के साथ ऐसे शराबी बाराती उलझ जाते थे़ दोनों पक्ष के घरवालों को अक्सर बेहद सतर्क रहना पड़ता था ताकि कहीं झड़प की स्थिति न बन जाय .
शराबबंदी के बाद बैंड बाजा वाले व डीजे वाले भी राहत महसूस कर रहे है़ अब उन्हें शराबियों की बेतुका फरमाइश से भी निजात मिली है़ अलबत्ता बारातियों के मिलन के लिए निकलने वाला प्रोसेसन में डांस करने वालों की कमी हो गयी़ खास कर नागिन डांस अब ऐसे मौके पर नहीं दिख रहा है़ गत तीन दिनों से कई स्थानीय शादी समारोह में बरातियों की शालीनता देख लोगों ने सरकार को शराबबंदी के फैसले के लिए धन्यवाद दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement