25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी से हजारों की संपत्ति जली

झाझा : गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के करहरा गांव में भीम यादव के घर में अचानक आग लग जाने से लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया़ पीडि़त परिवार द्वारा इसे लेकर स्थानीय थाना व अंचल कार्यालय को जानकारी दिया गया है ़ सोनो से प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के गोरबामटिहाना छड़ना गांव […]

झाझा : गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के करहरा गांव में भीम यादव के घर में अचानक आग लग जाने से लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया़ पीडि़त परिवार द्वारा इसे लेकर स्थानीय थाना व अंचल कार्यालय को जानकारी दिया गया है ़

सोनो से प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के गोरबामटिहाना छड़ना गांव में बीती रात्रि मो.मनव्वर अंसारी के घर अचानक लगी आग में घर सहित उसमें रखे सभी सामान जल गया़ ग्रामीणों ने बताया कि अगलगी की इस घटना में घर में रखा आनाज,कपड़ा सहित सभी सामान जल गया. साथ ही घर में बंद दस मुर्गी भी इस हादसे का शिकार होकर गया है.
आग लगने का कारण का पता नहीं लग सका़ रात्रि में घर के सभी छह सदस्य खाना खाकर सो गए थे़ अचानक देर रात घर से आग की लपटें उठता देख मनव्वर व घर के लोग चीखने चिल्लाने लगे़ जब तक गांव के लोग जुट कर आग पर काबू पाते तब तक आग की चपेट में आये खपरैल का मकान पूरी तरह जल गया था. साथ ही घर में रखे मुर्गी व हजारों मूल्य के सामान भी आग की भेंट चढ़ गया़
चकाई से प्रतिनिधि के अनुसार बीते बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के बाराटांड़ निवासी शुकदेव वर्मा, शोभी वर्मा, विनोद वर्मा तथा पवन वर्मा के घर आग लग जाने से लाखों रुपया की सम्पत्ति जल कर राख हो गया है.
दूसरे घटना में थाना क्षेत्र के ही सरौन पंचायत के गम्महरिया निवासी सुरेंद्र यादव, रामदेव यादव,नकुल यादव एवं शंकर यादव के घर में भी आग लग जाने से पूरा घर जल कर राख हो गया है़ सभी अग्नि कांड से प्रभावित लोगों द्वारा थाना तथा अंचलाधिकारी जानकारी देकर मुआवजा की मांग किया गया है़ आग लगने के कारण का पता नही चल पाया है.
चंद्रमंडीह से प्रतिनिधि के अनुसार बीते बुधवार की रात्रि चकाई प्रखंड क्षेत्र के बाराटांड़ निवासी सुकदेव महतो के घर में अचानक आग लग जाने से पूरा घर जल कर राख हो गया.घटना को लेकर जुटे आसपास के लोगों ने घंटो मशक्कत कर आग पर काबू पाया. लेकिन इस दौरान उसके घर में रहे सामान को नहीं बचा सका.पीडि़त गृह स्वामी सुकदेव महतो ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी को देकर मुआवजा दिलाने की मांग किया है.
इस बाबत पूछे जाने पर अंचलाधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि अगलगी से पीडि़त परिवार की सूची बनाने को लेकर हल्का कर्मचारी को निर्देश दिया गया है. सूची प्राप्त होते ही सभी पीडि़तों को सरकार से मिलने वाली सहायता समाग्री व राशि उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें