18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्या. अठारह के बदले पांच कर्मियों के भरोसे चल रहा है अग्निशमन विभाग

पानी के लिए भी तरसता है अग्निशमन कार्यालय और कर्मियों को रहने के लिए अपना भवन भी नसीब नहीं आग बुझाने वाले दस छोटे वाहनों की जगह उपलब्ध हैं मात्र चार वाहन तीन बड़े वाहनों की जगह पर चालू हैं मात्र दो वाहन आग बुझाने के लिए आग लगने पर 101, 06345-224684 पर दे सकते […]

पानी के लिए भी तरसता है अग्निशमन

कार्यालय और कर्मियों को रहने के लिए अपना भवन भी नसीब नहीं
आग बुझाने वाले
दस छोटे वाहनों की जगह उपलब्ध हैं मात्र चार वाहन
तीन बड़े वाहनों की जगह पर चालू हैं मात्र दो वाहन
आग बुझाने के लिए आग लगने पर 101, 06345-224684 पर दे सकते हैं सूचना
जमुई : मुख्यालय स्थित अग्निशमन कार्यालय संसाधनों की कमी की वजह से अपनी बदहाली पर आंसू बहाने पर विवश है. विभागीय कर्मियों की माने तो अग्निशमन कार्यालय को जमुई में प्रारंभ हुए दस वर्ष से अधिक समय बीत गया है. लेकिन आजतक इस विभाग को अपना कार्यालय भवन नसीब ना हो सका है और ना ही कर्मियों को रहने के लिए सही ठिकाना मिल सका है. बताते चलें कि जिला अग्निशमन कार्यालय व्यवहार न्यायलय परिसर में बने केदी हाजत से संचालित होता है.
जानकारी के अनुसार जिला अग्शिमन कार्यालय संसाधनों की कमी से भी जूझ रहा है. जिला को आग बुझाने के लिए मिले तीन वाहनों में दो वाहन ही कार्यरत है. और एक वाहन काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है.
कर्मियों की है किल्लत
जिला अग्निशमन कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के अनुसार बड़े वाहन पर सरकार के मानदंड के हिसाब से एक चालक, एक हबलदार और चार फायरमेन होना चाहिए. लेकिन इस कार्यालय में वर्तमान में तीन वाहन पर तीन फायरमैन उपलब्ध है. जबकि चालक के अभाव में गृह रक्षक से ही चालक का काम लिया जाता है.
कर्मी बताते हैं कि प्रखंड बार आग बुझाने के लिए दस छोटे वाहनों की जगह पर चकाई, चंद्रमंडीह, झाझा व सिकंदरा के लिए चार वाहन ही उपलब्ध हैं. उन्होने बताया कि छोटे वाहन के लिए एक चालक, दो गृह रक्षक चालक की आवश्यकता होती है. जिसकी व्यवस्था जिला प्रशासन को करनी है. लेकिन छोटे वाहन के लिए चालक उपलब्ध नहीं रहने के कारण उनके संचालन में भी काफी परेशानी आ रहीं है.
कहते हैं जिला अग्निशमन पदाधिकारी
इस बाबत पूछे जाने पर जिला अग्निशमन पदाधिकरी विनय प्रसाद सिंह बताते हैं कि जिलाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी को नारदीह मोहल्ला में अग्निशमन कार्यालय के भवन व अग्निशमन कर्मियों के आवास हेतु 33 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने के लिए लिखा गया है. लेकिन अभी तक अंचल द्वारा भूमि उपलब्ध नहीं किया गया है.
उन्होनें बताया कि कर्मियों की कमी को लेकर विभाग के उच्च अधिकारी को लिखा गया है. लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई कारवाई नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें