जमुई : नगर क्षेत्र के भुख्खड़ मुहल्ला में शनिवार को न्यायालय के आदेश से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार,अंचलाधिकारी संजय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में भुख्खड़ मुहल्ला में सड़क किनारे स्थित 23 मकानों को जेसीबी की सहायता से हटाया गया.
एसडीओ विजय कुमार ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश से यह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और अतिक्रमण हटाओ अभियान में मकान टूटने वाले सभी लोगों को समीप में ही बसने के लिए जमीन दिया जायेगा.जेसीबी की सहायता से एक एक करके सड़क किनारे अवैध रूप से बने हुए सभी घरों को हटाया गया. मौके पर पुलिस बल दर्जनों जवान मौजूद थे.