सिकंदरा (जमुई) : थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी रिटायर्ड होमगार्ड जवान जयनंदन सिंह का गुरुवार को रहस्यमय तरीके से अपहरण कर लिया गया़ परिजनों के अनुसार जयनंदन सिंह गुरुवार को एलआइसी के कार्य से जमुई गये थे़ इसी दौरान वे अपराधियों के चंगुल में फंस गये़ अपराधियों द्वारा जबरन ले जाये जाने के दौरान बीच रास्ते से ही उन्होंने बीते गुरुवार की शाम में बांका जिला में सिपाही के पद पर कार्यरत अपने पुत्र खुशबू कमार सिंह को फोन कर सूचना दी.
कहा कि अपराधियों ने हथियार के बल पर अपहरण कर लिया़ है इसके बाद अपहृत के परिजनों ने जमुई पुलिस को घटना की जानकारी दी़
परिजनों बताते हैं कि वे गुरुवार को सुबह आठ बजे एलआइसी के कार्य से जमुई पहुंच कर जीवन बीमा अभिकर्ता इंदपै निवासी ललन कुमार सिंह से मुलाकात किये थे.
इसकी सूचना उन्होंने दिया था. खुशबू को फोन करने के बाद से उनका मोबाइल स्विच आफ मिल रहा है.
खुशबू कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही तुरंत जमुई थाना में फोन कर अपने पिता के अपहरण की जानकारी दी़ शुक्रवार की सुबह अपहृत के परिजनों ने सिकंदरा थाना में आवेदन देकर जयनंदन सिंह के सकुशल रिहाई की गुहार लगायी है़ पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है़ थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि रिटायर्ड होमगार्ड जयनंदन सिंह की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस प्रयासरत है. लगातार छापेमारी की जा रही है़