29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुस्साहस. पत्नी का परचा भरवाने आये थे

बम मार कर पैक्स अध्यक्ष की हत्या थैले में बम रख कर अपराधी कर रहे थे इंतजार, फेंके दो बम जमुई : बैखोफ अपराधियों ने शनिवार की दोपहर चकाई प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर पैक्स अध्यक्ष अर्जुन यादव की हत्या बम मार कर कर दी. जानकारी के अनुसार, पैक्स अध्यक्ष अर्जुन यादव पत्नी कौशल्या देवी को […]

बम मार कर पैक्स अध्यक्ष की हत्या

थैले में बम रख कर अपराधी कर रहे थे इंतजार, फेंके दो बम
जमुई : बैखोफ अपराधियों ने शनिवार की दोपहर चकाई प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर पैक्स अध्यक्ष अर्जुन यादव की हत्या बम मार कर कर दी. जानकारी के अनुसार, पैक्स अध्यक्ष अर्जुन यादव पत्नी कौशल्या देवी को मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल कराने के लिए प्रखंड मुख्यालय आये थे. इसी दौरान चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर किसान भवन व बजरंगबली मंदिर के पास धात लगाये अपराधियों ने बम से हमला बोल दिया़
पहला बम लगते ही श्री यादव जमीन पर गिर पड़े थे. इसके बाद अपराधियोंं ने दूसरा बम भी मार दिया़ इससे उनके शरीर का चीथड़े उड़ गयाे और मांस व हड्डी का टुकड़ा घटनास्थल पर चारों ओर फैल गया़ उनके साथ एक युवक था, जो बुरी तरह से जख्मी हो गया़ सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार,चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष अजित कुमार पहुंचे और मामले की जांच की़ इस दौरान पुलिस घटनास्थल से अर्जुन यादव का एटीएम कार्ड, पासपोर्ट, फोटो सहित एक साइकिल को बरामद कर किया़
भीड़ में बम लेकर घुसे थे अपराधी : घटनास्थल पर मौजूद लोगों को कहना है कि अपराधी थैले में बम रखकर भीड़ में खड़े थे़ पैक्स अध्यक्ष श्री यादव की स्कॉर्पियो से जैसे ही उतरे हमला कर दिया़ इसके बाद वहां अफरातफरी मच गयी और लाेग इधर-उधर भागने लगे, जिसका लाभ उठा कर अपराधी धटना को अंजाम देकर भाग निकले़ पैक्स अध्यक्ष पर हमले को लोग पंचायत चुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें