18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वामदलों ने पीएम का पुतला फूंका

जमुई : जेएनयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष कन्हैया कुमार को झूठे आरोप में गिरफ्तार करने व वाम दलों के बदनाम करने को लेकर वाम समन्वय समिति के बैनर तले सीपीआई,सीपीएम व सीपीआई(माले) के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को प्रतिरोध मार्च निकाला गया. सर्वप्रथम वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. इसके पश्चात स्थानीय कचहरी चौक […]

जमुई : जेएनयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष कन्हैया कुमार को झूठे आरोप में गिरफ्तार करने व वाम दलों के बदनाम करने को लेकर वाम समन्वय समिति के बैनर तले सीपीआई,सीपीएम व सीपीआई(माले) के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को प्रतिरोध मार्च निकाला गया. सर्वप्रथम वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया.

इसके पश्चात स्थानीय कचहरी चौक पर प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया. मौक पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा के जिला सचिव नवल किशोर सिंह ने कहा कि वाम दलों की राष्ट्र भक्ति पर सवाल उठाने वाले खुद अपने गिरेबां में झांके की कश्मीर में देश विरोधी नारा लगाने वालों के साथ भाजपा ने क्यों सरकार बनायी है. वाम दल देश के खिलाफ नारा लगाने वालों का विरोध करती है. जेएनयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष कन्हैया कुमार सीपीआई के छात्र संगठन से जुड़े हुए है और उन्होंने कभी भी देश विरोधी नारा कभी नहीं लगाया है.

इसके बावजूद भी गरीब छात्र नेता कन्हैया को पुलिस गिरफ्तार कर परेशान करने पर तुली हुई है. माले के जिला सचिव शंभुशरण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने वाम दलों को बदनाम करने का कुचक्र रचा है. जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करने का काम कर रही है.

आरएसएस के इशारे पर पूंजीपतियों से मिली हुई सांप्रदायिक ताकतों वाली सरकारी वामपंथी पार्टियों व गरीबों तथा शोषितों की आवाज को कुचलने का काम कर रही है. इसके खिलाफ वामपंथी पार्टियों की ओर से सड़क से संसद तक पूरी ताकत से लड़ाई लड़ी जायेगी. मौके पर उमाकांत सिंह, गजाधर रजक, रूपेश कुमार सिंह, मुरारी तुरी,रामलखन सिंह, जयराम तुरी, वासुदेव राय,राजेंद्र सिंह, शिवशंकर सिंह, बबन कुमार शर्मा, बिंदेश्वरी राम, सागर मांझी,जयप्रकाश रावम, दशरथ यादव, रामदयाल यादव, मनोज सिंह, कविता देवी, नेहा देवी आदि मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें