लक्ष्मीपुर : थाना क्षेत्र के मोहनपुर मटिया के पास मोदी चिमनी भट्टा पर नक्सलियों के नाम से शरारती तत्वों ने पोस्टर चिपका कर चिमनी मालिक से लेवी मांग किया. पोस्टर में लिखा था 50 हजार रुपया लेवी दो नहीं तो चिमनी पर काम कर रहे मजदूर को अगवा कर लेगें.पोस्टर चिपकाये जाने से आसपास के लोगों में दहशत पैदा हो गया है
और लोग आपस में तरह तरह की वाते कह रहे हैं. कोई शरारती तत्व की बात कह रहा है तो कोई बरहट प्रखंड विस्फोट द्वारा उड़ाये जाने के साथ जोड़कर नक्सली की बात कर रहे है. लेकिन लिखावट से पुलिस शरारती तत्व का हाथ होने की बात कह रही है.