सिकंदरा : प्रखंड क्षेत्र के बिछवे गांव में शनिवार को वसंत पंचमी के अवसर पर बाबा भोलेनाथ का तिलकोत्सव धूम-धाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर गांव की 51 कुंवारी कन्याओं व सुहागवती महिलाओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश भोला यात्रा की शुरूआत बिछवे पहाड़ी पर स्थित माता पार्वती के मंदिर से प्रारंभ होकर गंगटी पोखर पर पहुंची. जहां कलश में तालाब का जल भर कर कलश शोभा यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याओं व महिलाओं गांव का भ्रमण करते हुए पहाड़ी पर स्थित बाबा भोलेनाथ मंदिर पहुंचे. जहां मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर जलाभिषेक अदा की गयी.
बताते चलें कि बिछवे पहाड़ी पर स्थित बाबा भोलेनाथ,माता पार्वती व हनुमान मंदिर का कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था. जिसकों ग्रामीणों के सामुहिक सहयोग से इस बार अतिक्रमण मुक्त करा कर मंदिर का जीर्णोंद्धार किया गया. जिसके पश्चात ग्रामीणों के द्वारा वृहत पैमाने पर इस वर्ष महाशिवरात्रि त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया और वसंत पंचमी के दिन ग्रामीणों के द्वारा बाबा भोलेनाथ का तिलकोत्सव धूम-धाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम के आयोजन में मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश महतो, सचिव श्रवण यादव,कोषाध्यक्ष ललित नारायण मोहन, मकेश्वर महतो, भुनेश्वर यादव, शिवशंकर यादव,चेथरू यादव,श्रवण महतो समेत दर्जनों ग्रामीण सक्रिय रूप से भागीदारी निभा रहे थे.