जमुई : पतंजलि योग समिति सह युवा भारत जिला इकाई की ओर से नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती स्थानीय स्नेहा रेस्ट हाऊस में जिला संयोजक नरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मनायी गयी. इस दौरान सर्वप्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 28 लोगों ने रक्तदान किया. इसके पश्चात अखिल भारतीय गायत्री परिवार की ओर से हवन एवं पूजा का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला संयोजक श्री सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने कहा था कि ”तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा”.
हम सबों को वर्ष में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान करके हमें किसी को जीवन दे सकते हैं. रक्तदान महादान के समान है. इस दौरान उनके द्वारा लोगों को योग के रहस्य और योग से होने वाले लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया. उन्होंने कहा कि योग हमारे शरीक को निरोग बनाता है.
नियमित रूप से योगाभ्यास करके हम स्वस्थ एवं निरोग रह सकते हैं. इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सुनील कुमार विश्वकर्मा,भारत स्वाभिमान के जिला संगठन मंत्री विनोद कुमार मंडल,युवा प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव,जिला मीडिया प्रभारी अंशुमन कुमार,योग प्रचारक रामविलास यादव,चंदन कुमार सिंह,सुभाष मंडल,राकेश शर्मा,मनोज कुमार यादव,कपिलदेव प्रसाद,चंदन गुप्ता,मोहन केशरी,सुनील कुमार आदि मौजूद थे.