पुलिस ने उक्त स्थल से सीलिंग 79 पीस, इंकलेट 129 पीस, बेल्ट 108 पीस, कैप 5 पीस, पेंसिल कार्बन 86 पीस, प्रिंटर कार्टिज 7 पीस, प्रिंटर स्याही 4 बोतल, एम सील 166 पीस, भैसलीन 453 पीस, नक्सली साहित्य 10 पीस, बोरो प्लस 26 पीस, नक्सली झंडा 30 पीस, नक्सली यूनिफाॅर्म 1 पीस सहित अन्य दैनिक प्रयोग में लाने वाली समानों को जब्त किया है
Advertisement
सफलता. पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में बरामद किये आपत्तिजनक सामान
पुलिस ने उक्त स्थल से सीलिंग 79 पीस, इंकलेट 129 पीस, बेल्ट 108 पीस, कैप 5 पीस, पेंसिल कार्बन 86 पीस, प्रिंटर कार्टिज 7 पीस, प्रिंटर स्याही 4 बोतल, एम सील 166 पीस, भैसलीन 453 पीस, नक्सली साहित्य 10 पीस, बोरो प्लस 26 पीस, नक्सली झंडा 30 पीस, नक्सली यूनिफाॅर्म 1 पीस सहित अन्य दैनिक […]
बरहट (जमुई) : पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरहट पंचायत अंतर्गत कुमरतरी गांव से सटे पहाड़ी के बीच छापेमारी कर नक्सलियों द्वारा उपयोग किये जा रहे आपत्तिजनक समान को बरामद किया है. सीआरपीएफ 215 बटालियन के कमांडेट के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी अभियान विगत 20 दिसंबर से 23 दिसंबर 2015 तक चलाया गया.
उक्त जानकारी पुलिस केंद्र मलयपुर में बुधवार को एएसपी अभियान डीएन पांडेय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त जंगल में भाकपा माओवादी संगठन द्वारा अपने साथियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था.
सूचना मिलते ही सीआरपीएफ, कोबरा, थाना की पुलिस के साथ छापेमारी की गयी. इसकी भनक मिलते ही नक्सली वहां से जंगल का लाभ लेकर भाग निकले. पुलिस उक्त स्थल से सिलिंग 79 पीस, इंकलेट 129 पीस, बेल्ट 108 पीस, कैप 5 पीस, पेंसिल कार्बन 86 पीस, प्रिंटर कार्टिज 7 पीस, प्रिंटर स्याही 4 बोतल, एम सील 166 पीस,भैसलीन 453 पीस, नक्सली साहित्य 10 पीस,बोरो प्लस 26 पीस,नक्सली झंडा 30 पीस, नक्सली यूनिफोम 1 पीस सहित अन्य दैनिक प्रयोग में लाने वाले समानों को जब्त किया है.
एएसपी अभियान श्री पांडेय ने बताया कि सारा सामान कुमरतरी के पहाड़ी में दो बड़ा बक्सा में रखा हुआ था,जो जमीन के अंदर गड़ा हुआ पाया गया. छापेमारी अभियान में सीआरपीएफ 215 बटालियन के कमांडेट अमरेश कुमार,उप कमांडेट विवेक कुमार 131 बटालियन के उपकमांडेंट आरके राजेश्वरी,207 बटालियन के कोबरा उप कमांडेट निगम प्रसाद,207 कोबरा के सहायक कमांडेट अभिषेक कुमार,131 सीआरपीएफ बटालियन सहायक कमांडेट वरुण कुमार,215 के सहायक कमांडेट कमलेश इंदौरा,एसटीएफ झाझा एवं बरहट थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement