सिकंदरा : रविवार को बरामदगी के बाद भगवान महावीर की प्रतिमा को अस्थायी तौर पर लछुआड़ मंदिर में ही स्थापित कर विधिपूर्वक भगवान महावीर स्वामी की पूजा की गयी. वहीं भगवान की वापसी की खुशी में जैन समुदाय के लोगों ने रविवार को लछुआड़ स्थित जैन मंदिर में जम कर जश्न मनाया. जश्न मनाने का दौड़ रविवार देर रात तक चलता रहा.
रविवार की शाम भगवान महावीर की संध्या वंदना व आरती के बाद देर रात तक भजन कीर्तन होता रहा है और इस कार्यक्रम में देश विदेश के सैकड़ों जैन तीर्थयात्री सम्मिलित हुए. भगवान की वापसी के बाद जश्न को लेकर पूरे मंदिर को फूल मालाओं से दुल्हन की तरह सजाया गया. वहीं भगवान की वापसी की खुशी में लछुआड़ स्थित धर्मशाला में रविवार को शाम दरिद्र नारायण भोज का भी आयोजन किया गया. दरिद्र नारायण भोजन में लछुआड़ व आसपास के गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए.