झाझा : बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी का झाझा के विभिन्न दलों के लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया. विधानसभा अध्यक्ष श्री चौधरी अपने परिवार के सदस्यों के साथ जनशताब्दी एक्सप्रेस से पूजा करने के लिए देवघर जा रहे थे. उत्साह से लवरेज कार्यकर्ताओं ने झाझा आने का निमंत्रण देते हुए झाझा के विकास पर विशेष ध्यान देने की बात कही़ इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच विकास के कई मुद्दों की चर्चा किया़ हालांकि श्री चौधरी कुछ भी बोलने से इंकार किया.
उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मन में पूजा का माहौल है. विकास या अन्य मुद्दे पर फिर कभी चर्चा होगी़ यदि कभी झाझा आने का मौका मिला तो झाझा के विकास की चर्चा ही नहीं एक सुंदर शहर की कल्पना भी की जायेगी. मौके पर पटना से साथ में आये भाजपा विधायक डाॅ रविंद्र यादव, राजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव,केदार पासवान,विजय अग्रहरि,पवन कुमार, रेनू कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.