जमुई : स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को एनसीसी दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा के द्वारा पौधरोपन किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए 4 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर के पीआइ स्टाफ हवलदार चरण सिंह ने बताया कि आज पूरे देश में एनसीसी दिवस मनाया जा रहा है.
इस दौरान विद्यालय परिसर में नीम और पीपल के दो दर्जन से अधिक वृक्ष लगाये गये. उन्होंने कहा कि हमसबों को अपने घर के आसपास खाली पड़ी जमीन पर फलदार और छायादार वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए. वृक्ष हमें फल,फूल,ताजी हवा व छाया देती है. बदले में हम सबों से कुछ भी नहीं लेते है.
हमें वृक्ष का संरक्षण अपनी संतान की तरह करना चाहिए. प्रभारी प्राचार्य मो. खालिद हुसैन ने छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक वृक्ष लगा कर धरती को हरा भरा बनाने की अपील की. साथ ही कहा कि वृक्षों का अच्छी तरह से संरक्षण भी करें. ताकि वे हमें अधिक से अधिक लाभ पहुंचा सकें. इस अवसर पर एनसीसी के केयर टेकर संतोष यादव,शिक्षक राजेश कुमार,पूर्व प्रखंड प्रमुख बरहट डाॅ त्रिवेणी यादव समेत एनसीसी के दर्जनों छात्र मौजूद थे.