जमुई : जिले के सिकंदरा प्रखंड के ईंटासागर गांव में गुरूवार देर संध्या समाजसेवी आइ पी गुप्ता ने फीता काट कर होमियो आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि जन विकास समिति को हर संभव सहयोग दिया जायेगा और समय-समय पर सही दिशा निर्देश देकर संस्था को अधिक विकासशील कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया जायेगा.
उन्होंने संस्था के लोगों से कहा कि मौसम परिवर्तन व ग्लोबल वार्मिंग के असर को कम करने के लिए परियोजना निर्माण करे. संस्था सचिव रामाशीषा सिंह ने नाबार्ड द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की.
इस अवसर पर देवेंद्र कुमार सिंह,मुकेश कुमार सिंह,संजय सिंह, ई. निर्भय कुमार,ई. राहुल रंजन,रोहित रंजन,जीवन सिंह, अशोक सिंह,डा. मनोज,डा. अशोक,नंदलाल सिंह,मिथिलेश सिंह,महेश राम के अलावे दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.