जमुई : शहर स्थित महाराजगंज काली मंदिर का पट खुलते ही लोग माता के दर्शन हेतु उमड़ पड़े. लोगों ने अहले सुबह नहा धोकर विधि विधानपूर्वक मां काली की पूजा अर्चना की तथा अपने परिजनों की कुशलता की कामना की. मंदिर परिसर में सुबह से ही मां काली के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
मां काली की पूजा अर्चना के पश्चात लोग मेला परिसर में लगे चाट व पकौड़े की स्थायी व अस्थायी दुकानों में नमकीन का आनंद लेते दिखे. महाराजगंज काली पूजा समिति के अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गयी है और लोगों के मनोरंजन हेतु खिलौने की भी दुकान लगायी गयी है. श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है.
उन्होंने बताया कि मां काली की प्रतिमा का विसर्जन 13 नवंबर को संध्या में किया जायेगा. वहीं मां लक्ष्मी का पट खुलते ही लोग उनके दर्शन को उमड़ पड़े. लोगों ने अहले सुबह मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की और अपने परिवार के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी. लक्ष्मी पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेश पांडेय उर्फ लाल बाबा ने बताया कि मां लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार 14 नवंबर को किया जायेगा.