जमुई : शहर के कृष्णपट्टी मुहल्ला स्थित किड्जी स्कूल की ओर से बच्चों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्राचार्या रुचि सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में फर्राटा दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि का आयोजन किया गया.
Advertisement
किड्जी स्कूल में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन
जमुई : शहर के कृष्णपट्टी मुहल्ला स्थित किड्जी स्कूल की ओर से बच्चों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्राचार्या रुचि सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में फर्राटा दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर अपनी […]
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभायी.
बालक वर्ग में वैभव राज, दश्यान अहमद और हर्ष बाबू तथा बालिका वर्ग में तुलिका, सुमैया व राजमणि का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा. प्राचार्य श्री सिंह ने बताया कि सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया गया है. प्रतियोगिता में अथर्व,वैष्णवी,मानसी,विवेक,आदर्श आदि बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
साथ ही बताया कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों का मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है. हमें अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद के प्रति भी अभिरूचि पैदा करना चाहिए. इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका साक्षी सिन्हा,पल्लवी भारती, सोनाली, अमृता, सोनी सिंह, रंजू देवी आदि मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement