जमुई : नवरात्र के तीसरे दिन भी शहरवासी जाम से जूझते नजर आये और जाम की वजह से काफी परेशान दिखे. जाम के कारण दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हर आधे घंटे के बाद बाजार आने वाली सड़क या बाजार क्षेत्र में लगने वाले जाम से लोग त्रस्त नजर आये.
Advertisement
¹जाम ने रोकी शहर की रफ्तार
जमुई : नवरात्र के तीसरे दिन भी शहरवासी जाम से जूझते नजर आये और जाम की वजह से काफी परेशान दिखे. जाम के कारण दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हर आधे घंटे के बाद बाजार आने वाली सड़क या बाजार क्षेत्र में लगने वाले […]
जाम के कारण लोगों को मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए पूजा सामग्रियों व फलों की खरीदारी तथा अपने परिवार के लोगों के कपड़ों की खरीदारी करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. हालांकि पुलिस की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग जाम से स्वयं जूझते और जाम को हटाते दिखे. जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी हुई.
कहां-कहां हुई लोगों को हुई परेशानी
नवरात्र के तीसरे दिन शहर में लगने वाले जाम की वजह से थाना चौक, महिसौड़ी चौक, महाराजगंज, खैरा मोड़, पंचमंदिर रोड, अस्पताल रोड, जेल रोड, पुरानी बाजार आदि जगहों पर लोग पैदल चलने से भी लाचार दिखे. दुकानदारों को भी काफी परेशानी का सामना पड़ा.
क्यों लगता है जाम
लोगों की माने तो बाजार क्षेत्र में जैसे-तैसे दोपहिया वाहन व चारपहिया वाहन खड़ा कर देने की वजह से जाम लग जाता है. कभी कभी तो बाजार क्षेत्र में बड़े वाहनों के अकस्मात प्रवेश कर जाने से काफी देर तक जाम लगने की नौबत आ जाती है.
वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण भी अलग-अलग मार्गों पर जाम लग जाता है, जो अक्सर लोगों के लिए परेशानी की वजह बन जाती है. कई लोगों ने कहा िक त्यौहार पर हर साल यही स्थिित रहती है.
कहते हैं जिलाधिकारी
इस बाबत जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर ने बताया कि इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर कोई रास्ता निकाला जायेगा, ताकि आम लोगों को किसी भी कीमत पर परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
खुलेआम हो रही है अवैध लकड़ी की कटाई, िवभाग बना उदासीन
लक्ष्मीपुर. थाना अंतर्गत कोहबरवा जंगल में इन दिनों धड़ल्ले से वृक्षों की कटाई की ंजा रही है, जबकि वन विभाग व स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं मिल रही है. बताते चलें कि लकड़ी माफिया दिन के उजाले में ही वहां रहे हरा महुआ पेड़ सहित अन्य पेड़ों की कटाई कर उसे वाहन पर लाद कर अपने गंतब्य स्थान की और ले जाते हैं.
इसके बाबजूद भी किसी पदाधिकारी का ध्यान उस पर नहीं पड़ता है. जिससे क्षेत्र के लोग हतप्रभ हो रहे हैंं. ग्रामीण बताते हैं कि करीब एक सप्ताह पहले इसी सब बीट के आनंदपुर गांव से सटे लत्तेहरा गांव के पास तीन चार महुआ पेड़को काट छटाई कर रहा था. तभी हमलोगों ने इस की सूचना वनपाल सुबोध झा को दिया.
हम ग्रामीण के द्वारा जानकारी के उपरांत जब वनपाल वहां तभी लकड़ी काट रहे मजदूर वहां से भाग निकला.वनपाल उक्त स्थल से कटा हुआ पेड़ के अलावे चार टांगा,एक आरा तथा एक सावल को जप्त किया. इसके बाबजूद भी आजतक किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया गया है.इस बाबत पूछे जाने पर वनपाल सुबोध झा बताते हैं कि मामले की छानबीन की जा रही है.वहीं सूत्रों की मानें तो लकड़ी माफिया सेंटिग-गेटिंग के उपरांत ही दिन-दहाड़े अपने कारनामों के अंजाम देते रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement